Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big news for tata motors investors record date for demerger announced
टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट आई

टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट आई

संक्षेप: Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स ने अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस के डीमर्जर के लिए 14 अक्टूबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशकों को नई कंपनी के शेयर मिलेंगे।

Thu, 2 Oct 2025 06:31 AMDrigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स ने अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस के डीमर्जर के लिए 14 अक्टूबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशकों को नई कंपनी के शेयर मिलेंगे। रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारकों को हर 1 शेयर के बदले 1 नया शेयर मिलेगा। अगर आपके पास 100 शेयर हैं, तो आपको टीएमएलसीवी के 100 नए शेयर मिलेंगे।

ईटी के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि उसने मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को "रिकॉर्ड डेट" तय की है। इस दिन तक जिन लोगों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें उसी अनुपात में TMLCV नामक नई कंपनी के शेयर दिए जाएंगे यानी कंपनी के प्रत्येक 1 शेयर (मूल्य ₹2 प्रति शेयर, पूरी तरह चुकता) पर, निवेशक को TMLCV का 1 शेयर (₹2 प्रति शेयर, पूरी तरह चुकता) मिलेगा।

यह डिमर्जर एक बड़े पुनर्गठन का हिस्सा है, जिसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड (डिमर्ज की गई मूल कंपनी), TMLCV (नवगठित कंपनी) और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPV, जो अब मिलकर समाप्त हो गई है) शामिल हैं। यह योजना नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, मुंबई बेंच की मंजूरी और अन्य नियामकीय अनुमोदन के बाद 1 अक्टूबर से लागू हो चुकी है।

टीएमएल कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) में कंपनी का कॉमर्शियल व्हीकल्स का बिजनेस आएगा। मौजूदा कंपनी का नाम बदलकर यह कर दिया जाएगा, जिसमें पैसेंजर व्हीकल्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और जगुआर लैंड रोवर (JLR) का बिजनेस रहेगा।

निवेशकों के लिए क्या हैं मायने

शेयर पर प्रभाव: डीमर्जर के रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में 5% तक की तेजी देखी गई।

लिस्टिंग: नई कंपनी TMLCV के शेयरों के नवंबर 2025 में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

मूल्य निर्धारण: डीमर्जर के बाद बाजार अब दोनों कंपनियों का अलग-अलग मूल्यांकन करेगा, जिससे शेयरों में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है।

पुनर्गठन एक बड़ा कदम

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने भी यह कहा कि यह पुनर्गठन एक बड़ा कदम है। पहले जो तारीख अनुमानित थी, यानी 14 अक्टूबर 2025, अब वही फाइनल "रिकॉर्ड डेट" है। ब्रोकरेज का मानना है कि CV (कमर्शियल व्हीकल) व्यवसाय के अलग होने से शेयर में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है, क्योंकि अब बाजार टाटा मोटर्स को सिर्फ PV (पैसेंजर व्हीकल) के रूप में वैल्यूएशन देगा। उनका अनुमान है कि अगर सारी औपचारिकताएं समय पर पूरी हुईं, तो नई कंपनी TMLCV का शेयर नवंबर की शुरुआत में लिस्ट हो सकता है।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।