Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big change before the 18th installment of PM Kisan it is important for more than 12 crore farmers to know

PM Kisan की 18वीं किस्त से पहले बड़ा बदलाव, 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए जानना जरूरी

  • PM Kisan Latest News: पीएम किसान की 18वीं किस्त कब आएगी? यह सवाल पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करीब 12 करोड़ से अधिक किसानों के मन में है। हालांकि, इन किसानों के लिए अब इससे भी ज्यादा जरूरी और काम की खबर आ गई है।

PM Kisan की 18वीं किस्त से पहले बड़ा बदलाव, 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए जानना जरूरी
Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Thu, 15 Aug 2024 02:01 AM
पर्सनल लोन

PM Kisan Latest News: पीएम किसान की 18वीं किस्त कब आएगी? यह सवाल पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करीब 12 करोड़ से अधिक किसानों के मन में है। हालांकि, इन किसानों के लिए अब इससे भी ज्यादा जरूरी और काम की खबर आ गई है। पीएम किसान की 18वीं किस्त से पहले एक बड़ा बदला हुआ है। अब लाभार्थी अपना मोबाइल नंबर पीएम किसान पोर्टल या ऐप से खुद कर सकेंगे।

बता दें पीएम किसान की अगस्त-नवंबर की किस्त इस महीने से लेकर 30 नवंबर के बीच कभी भी आ सकती है। अभी सरकार की ओर से किसी डेट का ऐलान नहीं किया गया है। इस योजना की 17वीं किस्त पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 जून को जारी किया था। अबतक 10.30 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की रकम डायरेक्ट पहुंच चुकी है। अब 18वीं किस्त का लोगों को इंतजार है। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर चेंज किया है तो आपके लिए बेहद जरूरी यह है कि फौरन पीएम किसान पोर्टल से मोबाइल नंबर अपडेट कर लें। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि, आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएं और आपका नंबर अपडेट हो जाएगा।

स्टेप 1: सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप 2: यहां फार्मर कार्नर में ई-केवाइसी, न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन, स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर/सीएससी फार्मर्स, अपडेशन ऑप सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर्स, नो योर स्टेटस के बाद अपडेट मोबाइल नंबर आएगा। इसपर क्लिक या टैप करें।

स्टेप 3: यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर से डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर Search बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: कंसेंट को चेक करके Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 5: आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बॉक्स में डालकर वेरिफाई बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इसके बाद आपकी पूरी डिटेल आपके सामने होगी। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि और जेंडर दिया रहेगा। सबसे नीचे बॉक्स में नया मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 6: ओटीपी को डालें और वेरीफाई करें। आपका नया नंबर ऐड हो जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें