Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bhel share cross 300 rupees after bag order lic also have 25 crore stocks

इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 300 रुपये का है शेयर, LIC के पास हैं कंपनी के 25 करोड़ शेयर

  • Stock order: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 302.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 300 रुपये का है शेयर, LIC के पास हैं कंपनी के 25 करोड़ शेयर
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 09:46 AM
पर्सनल लोन

Stock order: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 302.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि बीएचईएल को सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) से ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने क्या कहा?

आधिकारिक जानकारी के अनुसार झारखंड के कोडरमा जिले में स्थापित किए जाने वाले इस कोयला-अधारित प्रोजेक्ट का ऑर्डर अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्परधा बोली (आईसीबी) के अंतर्गत दिया गया है। यह डीवीसी का पहला 800 मेगावाट का प्रोजेक्ट है और यह मौजूदा दो गुणित पांच सौ मेगावाट इकाइयों के निकट स्थापित किया जाएगा, जिन्हें बीएचईएल द्वारा ही ईपीसी आधार पर स्थापित किया गया था। बीएचईएल की डीवीसी के साथ लंबे समय से साझेदारी है और झारखंड और पश्चिम बंगाल में डीवीसी के 80 प्रतिशत से अधिक कोयला आधारित बिजली स्टेशन बीएचईएल ने ही स्थापित किए हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए बीएचईएल के कार्य क्षेत्र में सिविल कार्य के साथ-साथ उपकरणों की आपूर्ति, निर्माण और कमीशनिंग शामिल है। प्रोजेक्ट के लिए प्रमुख उपकरण बीएचईएल की हरिद्वार, त्रिची, बेंगलुरु, हैदराबाद, भोपाल और राणीपेट विनिर्माण इकाइयों द्वारा बनाये जाएंगे, जबकि साइट पर एग्जिक्यूशन का कार्य कंपनी के पावर सेक्टर - पूर्वी क्षेत्र द्वारा किया जाएगा। कार्यक्षेत्र में उत्सर्जन नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी शामिल हैं।

 

₹142 पर पहुंचा यह पावर शेयर, अब 13 अगस्त अहम दिन, LIC के पास भी हैं 8 करोड़ शेयर

5 हिस्सों में बंटेगा यह पावर शेयर, साथ ही का एक और बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की लूट

कंपनी का कारोबार

बीएचईएल भारत में प्रमुख बिजली उपकरण निर्माता है, जिसने देश में 1,68,000 मेगावाट से अधिक थर्मल पावर प्लांट स्थापित किए हैं। बता दें एलआईसी के पास इस कंपनी में 7.33% स्टेक यानी 25,53,89,940 शेयर हैं। बीएचईएल के शेयर पिछले एक साल में 200% तक चढ़ चुका है। इस साल अब तक यह शेयर 55% तक चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 1,03,939.59 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें