IPO से चमकी ‘भारत के एलन मस्क’ भाविश अग्रवाल की किस्मत, हुई छप्परफाड़ कमाई
- Ola Electric Share: भाविश अग्रवाल की किस्मत ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के बाद चमक रही है। उनकी नेट वर्थ मंगलवार को 21000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
Ola Electric Mobility के सीईओ भाविश अग्रवाल (CEO Bhavish Aggarwal) की किस्मत इस समय चमक रही है। कंपनी के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। सपाट लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों तेजी देखने को मिली है। उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 30.02 प्रतिशत की है। कंपनी की शेयर बाजार लिस्टिंग के बाद उनकी नेटवर्थ मंगलवार के उच्चतम स्तर 21000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई।
कंपनी ने किया निवेशकों का पैसा भी दोगुना
आईपीओ के लिए कंपनी ने 72 से 76 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। बीएसई में आज कंपनी के शेयर 154 रुपये पर खुलने के बाद 157.53 रुपये के आल टाइम हाई पर पहुँच गया। जोकि इश्यू प्राइस से दोगुना है। हालांकि इसके बाद कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली है।
लिस्टिंग के बाद भाविश अग्रवाल के पास Ola Electric Mobility के कुल 1,32,39,60,029 शेयर थे। आज के दिन के उच्चतम स्तर पर शेयर पहुंचने के बाद उनकी नेटवर्थ 83.87 रुपये के एक्सचेंज रेट पर 20,856 करोड़ रुपये हो गई थी। बता दें, आईपीओ के वक्त भाविश अग्रवाल ने कुल 288 करोड़ रुपये के शेयर भी बेचे थे। अगर उसे भी मिला दें तो उनकी कुल नेटवर्थ 21,144 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।
एक्सपर्ट के अनुमान से भी ज्यादा चढ़ गया शेयर
ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने ओला इलेक्ट्रिक के लिए 140 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया था। कंपनी के शेयर मंगलवार को 7.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 157.53 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। जोकि कंपनी के आईपीओ के अपर प्राइस बैंड की तुलना में 107 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 135.19 रुपये के लेवल तक आ गया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है।किसी भी निेवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।