Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat Global Developers Ltd gave huge return in just one year now gets 300 crore rupees work

300 करोड़ रुपये का काम मिलते ही शेयरों की मची लूट, 1 साल में 4700% का रिटर्न

  • स्मॉलकैप स्टॉक भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (Bharat Global Developers Ltd) के शेयरों में बीते एक साल के दौरान 4700 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को अब 300 करोड़ रुपये का काम मिला है।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 4 Nov 2024 09:39 AM
share Share
पर्सनल लोन

Smallcap Stock: स्मॉलकैप स्टॉक भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (Bharat Global Developers Ltd) के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी को लेकर अच्छी खबर आई है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड को 300 करोड़ रुपये का काम मिला है। बता दें, अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 780.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

बीएसई में सोमवार यानी भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर 776.85 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 780.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, भारत डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों में 31 अक्टूबर 2024 से लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

1 साल में 4735 प्रतिशत चढ़ा ये शेयर

बीते एक साल के दौरान भारत डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 4974.45 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2024 में इस स्टॉक का भाव 1303.68 प्रतिशत बढ़ा है। बीएसई के डाटा के अनुसार महज 90 दिन में इस स्टॉक का भाव 308 प्रतिशत चढ़ा है। जिस वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो चुका है।

ये भी पढ़े:5 महीने में मल्टीबैगर बना यह स्टॉक, निवेशकों को हुआ 200% से अधिक फायदा

क्या और कहां से मिला है काम?

भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी Bharat Global Developers Ltd’s AgriTech Division को पहला बड़ा ऑर्डर McCain India Agro Pvt Ltd से मिला है। कंपनी को 2,00,000 टन कुफरी अशोल आलू अगले 6 महीने में देने है। इस ऑर्डर की कीमत करीब 3000 करोड़ रुपये की है। कंपनी के नजरिए से अगर देखें तो एग्रीकल्चर सेक्टर में अब उसकी स्थिति पहले से मजबूत हो जाएगी। भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड एग्रीकल्चर सेक्टर के सप्लाई चेन में काफी महत्वपूर्ण है। बता दें, भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड का पहले का नाम Kkrrafton Developers Ltd था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें