Bharat Forge emerged as lowest bidder for Army procurement tender of CQB Carbine कार्बाइन सप्लाई के टेंडर में भारत फोर्ज को L1 दर्जा, DRDO ने तैयार किया है डिजाइन, 1300 रुपये के पार शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat Forge emerged as lowest bidder for Army procurement tender of CQB Carbine

कार्बाइन सप्लाई के टेंडर में भारत फोर्ज को L1 दर्जा, DRDO ने तैयार किया है डिजाइन, 1300 रुपये के पार शेयर

इंडियन आर्मी के एक प्रेक्योरमेंट टेंडर के लिए भारत फोर्ज लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है। इस टेंडर में भारत फोर्ज की कार्बाइन ने बाजी मारी है। इस कार्बाइन को DRDO ने डिजाइन किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 June 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
कार्बाइन सप्लाई के टेंडर में भारत फोर्ज को L1 दर्जा, DRDO ने तैयार किया है डिजाइन, 1300 रुपये के पार शेयर

भारत फोर्ज, इंडियन आर्मी के एक प्रेक्योरमेंट टेंडर के लिए लोएस्ट बिडर (सबसे कम बोली लगाने वाली या L1) के रूप में उभरी है। इस टेंडर में कंपनी की 5.56x45 mm क्लोज क्वॉर्टर बैटल (CQB) कार्बाइन ने बाजी मारी है। इस कार्बाइन को भारत फोर्ज की सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम ने बनाया है। कार्बाइन को आर्ममेंट रिसर्च एंड डिवेलपमेंट इस्टैब्लिश्मेंट (ARDE), DRDO ने डिजाइन किया है। डीआरडीओ ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयर सोमवार को BSE में 1304.50 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

4 लाख से ज्यादा कार्बाइन खरीद सकती है आर्मी
फिलहाल, इस ऑर्डर के साइज की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह ऑर्डर 2000 करोड़ रुपये के करीब हो सकता है। INSAS राइफल्स आने के बाद से कार्बाइन के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि टेंडर के तहत इंडियन आर्मी 4 लाख से ज्यादा ऐसी कार्बाइन खरीद सकती है। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है। यह क्लोज कॉम्बैट वीपन, एक कॉम्पैक्ट और माडर्न क्लोज-कॉम्बैट गन से जुड़ी इंडियन आर्मी की बहु-प्रतीक्षित जरूरत को पूरा कर सकता है। इसके अलावा, L1 ऑर्डर डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में अहम कदम है।

ये भी पढ़ें:5000 रुपये के पार पहुंचे महारत्न कंपनी के शेयर, इसरो से हाथ लगी है बड़ी डील

5 साल में 269% उछले हैं भारत फोर्ज के शेयर
भारत फोर्ज के शेयर पिछले पांच साल में 269 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 26 जून 2020 को 352.65 रुपये पर थे। भारत फोर्ज के शेयर 23 जून 2025 को 1304.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले तीन साल में भारत फोर्ज के शेयरों में 100 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 24 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। भारत फोर्ज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1775 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 919.10 रुपये है।

Image Credit- Wikipedia

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।