Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BGR Energy Systems debt zero stock doubled money in just 3 months
कर्ज मुक्त हुई कंपनी, 3 महीने में दिया 100% से अधिक का रिटर्न, शेयरों का भाव 50 रुपये से कम

कर्ज मुक्त हुई कंपनी, 3 महीने में दिया 100% से अधिक का रिटर्न, शेयरों का भाव 50 रुपये से कम

संक्षेप: बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems) के शेयरों का भाव मंगलवार को 52 वीक हाई पर पहुंच गया। सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दी जानकारी में बताया कि बैंक लोन को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने टेक ओवर कर लिया है।

Tue, 7 Oct 2025 05:32 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems) के शेयरों का भाव मंगलवार को 52 वीक हाई पर पहुंच गया। सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दी जानकारी में बताया कि बैंक लोन को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने टेक ओवर कर लिया है। कंपनी ने दी जानकारी में बताया कि उनके लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कर्ज के साथ-साथ अनलिस्टेड डेट सिक्योरिटीज 30 सितंबर 2025 तक का जीरो हो गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कंपनी के शेयरों में लगा है अपर सर्किट

बीएसई में यह स्टॉक मंगलवार को 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 290.30 रुपये के लेवल पर खुला था। यह कंपनी के शेयरों का अपर प्राइस बैंड है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 34.60 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 2094.85 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:Vodafone Idea के शेयरों में 9% की तेजी, सरकार की तरफ से मिल सकती है बड़ी छूट

3 महीने में पैसा किया डबल

50 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक का भाव एक महीने में 38 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 3 महीने में 169 प्रतिशत की तेजी आई है। 6 महीने से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 264 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। बता दें, एक साल में BGR Energy Systems ने 500 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जोकि सेंसेक्स इंडेक्स की तुलना में कहीं अधिक है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1.08 प्रतिशत की ही तेजी आई है।

5 साल में BGR Energy Systems के शेयरों का भाव 741 प्रतिशत चढ़ा है। इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 51.01 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 48.99 प्रतिशत की है।

ये भी पढ़ें:5% चढ़ा यह ग्रीन स्टॉक, 6 महीने में किया पैसा डबल, अब दांव लगाना रहेगा सही?

क्या करती है कंपनी

यह कंपनी ऑन लाइन कंडेंशर ट्यूब क्लीन सिस्टम्स, रबर क्लिनिंग सिस्टम्स का उत्पादन और बिक्री करती है। यह थर्मल और न्यूक्लियर पावर प्लांट में प्रयोग की जाती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।