टाटा के इस शेयर समेत 3 स्टॉक्स पर आज लगाएं दांव, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो
- Stocks to Buy 9 September: एक्सपर्ट ने आज के लिए 3 शेयरों मैरिको लिमिटेड, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और ला ओपालाआरजी लिमिटेड में खरीदारी की सलाह दी है। आइए जानें इन शेयरों को किस भाव पर खरीदें, टार्गेट क्या रखें और स्टॉप लॉस कहां लगाएं?
Stocks to Buy 9 September: निफ्टी 50 शुक्रवार को 1.17 फीसद की गिरावट के साथ 24,852.15 अंक पर बंद हुआ। जबकि, सेंसेक्स 1.24 फीसद की गिरावट के साथ 81,183.93 अंक पर। प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी शोध की वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारेख ने आज के लिए कहा कि निफ्टी को 24,700 अंक पर सपोर्ट मिलेगा और 25,000 अंक पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा। बैंक निफ्टी इंडेक्स आज 50,200 से 51,000 के बीच चलने की संभावना है।
पारेख ने आज के लिए 3 शेयरों मैरिको लिमिटेड, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और ला ओपालाआरजी लिमिटेड में खरीदारी की सलाह दी है। आइए जानें इन शेयरों को किस भाव पर खरीदें, टार्गेट क्या रखें और स्टॉप लॉस कहां लगाएं?
मैरिको लिमिटेड : 665 रुपये में खरीदें, टार्गेट 690 रुपये रखें और स्टॉप लॉस 652 रुपये का लगाकर चलें।
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड : टाटा के इस शेयर को 1,112 रुपये में खरीदें, 1,150 रुपये टार्गेट और स्टॉप लॉस 1,090 रुपये का लेकर चलें।
ला ओपाला आरजी लिमिटेड (LAOPALA): 340 रुपये में खरीदें, 355 रुपये का लक्ष्य रखें और 332 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।
सात शेयरों में ट्रेडिंग पर प्रतिबंध
F&O Ban List: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सोमवार, 9 सितंबर यानी आज के लिए एफएंडओ सेगमेंट में सात शेयरों में ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। क्योंकि, वे मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट (MWPL) के 95% से अधिक थे। हालांकि, ये शेयर कैश मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। आज एनएसई की एफएंडओ बैन लिस्ट में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, बायोकॉन, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर और आरबीएल बैंक हैं।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।