Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BEML Ltd announced record date for stock split share jumps 2 percent
2 टुकड़ों में बंटने जा रहा डिफेंस स्टॉक, रिकॉर्ड डेट घोषित, आज 2% चढ़ा शेयर

2 टुकड़ों में बंटने जा रहा डिफेंस स्टॉक, रिकॉर्ड डेट घोषित, आज 2% चढ़ा शेयर

संक्षेप: Defence Stock: डिफेंस कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है।

Tue, 30 Sep 2025 09:52 AMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Defence Stock: डिफेंस कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, आज मंगलवार को बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने 29 सितंबर को बताया कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सो में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। बीईएमएल ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए 3 नवंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी इस दिन कंपनी के शेयरों का बंटवारा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:1 महीने में पैसा डबल, यह चर्चित कंपनी कर रही पैसों की बारिश

शेयरों में तेजी

बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 4084.70 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में यह स्टॉक 2 प्रतिशत की तेजी के बाद 4147.20 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बीते 6 महीने में डिफेंस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 12 प्रतिशत चढ़ा है। बता दें, बीईएमएल लिमिटेड का 52 वीक हाई 4874.85 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2346.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 17166.70 करोड़ रुपये का है।

2 साल में डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 77 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 5 साल में बीईएमएल के शेयरों का भाव 177 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:लगातार दहाड़ रहा डिफेंस स्टॉक, इस महीने 27% चढ़ा दाम

इसी महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है कंपनी

बीईएमएल लिमिटेड के शेयर इसी महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुके हैं। कंपनी ने एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 1.20 रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी ने मई के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब हर एक शेयर पर 15 रुपये का फायदा हुआ था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।