240% डिविडेंड दे रही यह नामी फुटवियर कंपनी, आज फोकस में रहेंगे शेयर
- Dividend Stock Bata India: बाटा के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए हर शेयर पर ₹12.00 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था।
Dividend Stock Bata India: आज यानी 31 जुलाई को बाटा इंडिया लिमिटेड के शेयर फोकस में रहेंगे। क्योंकि, कंपनी के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए हर शेयर पर ₹12.00 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड जारी करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाने के लिए 31 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय की थी। बाटा इंडिया के शेयर मंगलवार को एक फीसद से अधिक टूटकर 1603.50 रुपये पर बंद हुए थे। इसका 52 हफ्ते का हाई 1771.45 रुपये और लो 1269 रुपये है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 7.65 पर्सेंट का निगेटिव रिटर्न दिया है।
लाइव मिंट की खबर के मुताबिक एक्सचेंज फाइलिंग में बाटा इंडिया लिमिटेड ने कहा: "बैठक में बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी के 5 रुपये के फेस वॅल्यू वाले शेयर पर 12 रुपये (240%) का डिविडेंड देने की सिफारिश की, जिसे एजीएम में सदस्यों की मंजूरी के लिए रखा गया है। डिविडेंड का भुगतान एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।" 16 जुलाई को बाटा इंडिया ने कहा था कि वह अपने "टॉप-6 ब्रांड" को प्राथमिकता देकर सेम-स्टोर बिक्री वृद्धि को बढ़ाएगा।
फुटवियर निर्माता ने कहा था कि उसका टार्गेट अपने सफल फ्लोट्ज ब्रांड की उपस्थिति को नए रेंज के साथ और अधिक स्टोर में विस्तारित करना है, साथ ही अपने पावर अपैरल के सफल लॉन्च से मिले मोमेंटम का फायदा उठाना है।
बाटा इंडिया के एमडी और सीईओ गुंजन शाह ने कहा था, "हम सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ के साथ-साथ विस्तार को आगे बढ़ाना जारी रखते हैं, जो हमारे रिटेल बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण होगा। हम अपने बाटा कोर के साथ अपने शीर्ष छह ब्रांडों को प्राथमिकता देकर नए अवसरों को अनलॉक करने पर केंद्रित कर रहे हैं।"
बाटा इंडिया की वित्तीय सेहत
मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए बाटा इंडिया ने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 3.02 फीसद की गिरावट के साथ ₹63.64 करोड़ की रिपोर्ट की थी। तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.47 फीसद बढ़कर ₹797.87 करोड़ हो गया।
मार्च तिमाही में बाटा इंडिया का कुल खर्च 5.22 फीसद बढ़कर ₹736.83 करोड़ रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में, बाटा इंडिया ने ₹3,478.4 करोड़ की बिक्री दर्ज की थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन में 2 फीसद की वृद्धि दर्शाता है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।