पीएनबी, सिटी यूनियन समेत बैंक स्टॉक्स में उड़ान, 10 फीसद तक उछले
- Bank Stocks Booms: बंधन बैंक के शेयर करीब 10.50 पर्सेंट उछलकर 213 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है। पीएनबी के शेयर में 7 फीसद से अधिक की उछाल है। जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयरों में 6.50 पर्सेंट की बढ़त है।
Bank Stocks Booms:आज बैंकिंग स्टॉक्स में रौनक है। बंधन बैंक के शेयर करीब 10.50 पर्सेंट उछलकर 213 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है। पीएनबी के शेयर में 7 फीसद से अधिक की उछाल है। PNB के शेयरों में तेजी की वजह पहली तिमाही के मजबूत नतीजे हैं, जिसमें प्रॉफिट में साल-दर-साल आधार पर 159% की वृद्धि हुई है। जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयरों में 6.50 पर्सेंट की बढ़त है। बैंक निफ्टी की बात करें तो आज इसमें 1.61 फीसद की तेजी है। सरकारी बैंकों के शेयर उड़ान पर है। निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.42 फीसद की बंपर तेजी है। निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.12 पर्सेंट ऊपर है।
आज सरकारी बैंकों में पीएनबी के बाद बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी है। यह स्टॉक 4.38 पर्सेंट ऊपर 124.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 11 बजे के करीब बैंक ऑफ बड़ौदा 4.10 पर्सेंट ऊपर 259.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आईओबी भी 3.53 पर्सेंट ऊपर 69.51 रुपये पर पहुंच गया है।
यूको बैंक में 3.36 पर्सेंट की तेजी है और यह 59.06 रुपये पर पहुंच गया है। केनरा बैंक 3.15 पर्सेंट की तेजी के साथ 117.45 रुपये पर है। यूनियन बैंक के शेयर में 2.94 पर्सेंट की तेजी है। आज यह 136.78 रुपये पर पहुंच गया है। सेंट्रल बैंक ऑप इंडिया के शेयरों में 2.59 और पंजाब एंड सिंध बैंक में 2.57 पर्सेंट की तेजी है। इंडियन बैंक और स्टेट बैंक ऑप इंडिया के शेयरों में भी 2 फीसद से अधिक की तेजी है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी करीब 2 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है।
2100 रुपये के पार जा सकता है अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट्स ने कहा- खरीदो
प्राइवेट बैंकों का हाल
निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में शामिल 10 में से 9 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। केवल एक्सिस बैंक के शेयर मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर हैं। सुबह 11 बजे के करबी बंधन बैंक 10.60 पर्सेंट ऊपर 212.90 रुपये पर था। इंडसइंड बैंक में 2.32 पर्सेंट की तेजी थी। आईसीआईसीआई बैंक में भी दो फीसद से अधिक की बढ़त थी। इनके अलावा फेडरल बैंक, आरबीएल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक भी हरे निशान पर थे।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।