बांग्लादेश बवाल ने बढ़ाई अडानी की टेंशन? इन भारतीय कंपनियों के शेयर में भी बढ़ी हलचल, धड़ाधड़ शेयर बेच निकल रहे निवेशक
- Bangladesh Crisis Impact In Indian Stock: नौकरी में आरक्षण को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश सियासी अनिश्चितता के भंवर में फंस गया है।
Bangladesh Crisis Impact In Indian Stock: नौकरी में आरक्षण को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश सियासी अनिश्चितता के भंवर में फंस गया है। नए तरह के हालात में प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। वहीं, इसका असर भारत की कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस माहौल का असर भारत की 12 लिस्टेड कंपनियों पर पड़ने की आशंका है। इसकी एक झलक मंगलवार को कारोबार के दौरान देखने को भी मिली।
कौन-कौन सी लिस्टेड कंपनियां मौजूद
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बांग्लादेश में मौजूदगी वाले ज्यादातर शेयर दबाव में नजर आए। बता दें कि ब्रिटानिया, विकास लाइफकेयर, डाबर, एशियन पेंट्स, मैरिको, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज, पिडिलाइट, जुबिलेंट फूडवर्क्स, इमामी, बेयर कॉर्प, जीसीपीएल और बजाज ऑटो जैसी कई कंपनियों की बांग्लादेश में मौजूदगी है। इसके अलावा ट्रेंट, पीडीएस और वीआईपी इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों की सप्लाई चेन का हिस्सा बांग्लादेश भी है।
बांग्लादेश के बवाल से अंबानी की इस कंपनी को फायदा, ₹25 के शेयर को खरीदने की लूट
बांग्लादेश के बवाल की आंच भारत तक, इस शेयर को ताबड़तोड़ बेच रहे निवेशक
अडानी की कंपनी भी मौजूद
गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर की भी बांग्लादेश में मौजूदगी है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे ने अडानी पावर लिमिटेड के साथ बिजली आपूर्ति समझौते के संभावित प्रभावों पर बहस छेड़ दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति की जरूरत है और कोई भी निर्णय निवेशकों की भावनाओं पर असर डालेगा।
बता दें कि साल 2017 में बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत अडानी पावर को झारखंड में अपने गोड्डा पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति करनी है। समझौते के तहत यह आपूर्ति बांग्लादेश ग्रिड से जुड़े 400 केवी समर्पित ट्रांसमिशन सिस्टम के माध्यम से 25 वर्षों के लिए की जाएगी। यह परियोजना जून 2023 में शुरू की गई थी।
अडानी पावर के शेयर का हाल
मंगलवार को अडानी पावर के शेयर में सुस्ती का माहौल था। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यह शेयर करीब 1 फीसदी टूटकर 687.25 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 896.75 रुपये है। यह भाव 3 जून 2024 को था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।