चीनी और एथनॉल पर मोदी सरकार के बड़े संकेत, शुगर स्टॉक्स ने बढ़ाई निवेशकों की मिठास
- केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सरकार 2024-25 सत्र के लिए एथनॉल की कीमत तथा चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य को बढ़ाने पर विचार कर रही है।
Sugar stock price: केंद्र सरकार एथनॉल की कीमतें और चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस खबर के बाद शुक्रवार को शुगर स्टॉक्स पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुगर स्टॉक्स में तूफानी तेजी आई। शुगर स्टॉक बलरामपुर चीनी की कीमत में 8% की तेजी आई और यह 260.5 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा अवध शुगर एंड एनर्जी, बजाज हिंदुस्तान शुगर और डालमिया भारत के शेयर में 5% से अधिक की वृद्धि हुई। वहीं, आंध्रा शुगर, डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज और ईआईडी पैरी में भी 3% से अधिक की वृद्धि देखी गई।
क्या है सरकार का प्लान
केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सरकार 2024-25 सत्र के लिए एथनॉल की कीमत तथा चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य को बढ़ाने पर विचार कर रही है। जोशी ने कहा कि एथनॉल की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। पेट्रोलियम मंत्रालय इस मामले को देख रहा है।
बेहतर हुआ है चीनी उत्पादन
उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे मानसून के कारण 2024-25 सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन बेहतर लग रहा है। सरकार द्वारा तय की गई एथनॉल कीमतों में एथनॉल आपूर्ति वर्ष 2022-23 (नवंबर-अक्टूबर) के बाद से बढ़ोतरी नहीं की गई है। मौजूदा समय में, गन्ने के रस से उत्पादित एथनॉल की कीमत 65.61 रुपये प्रति लीटर है, जबकि बी-हेवी और सी-हेवी शीरे से उत्पादित एथनॉल की कीमत क्रमशः 60.73 रुपये प्रति लीटर और 56.28 रुपये प्रति लीटर है।
एथनॉल मिश्रण लक्ष्य को बढ़ाने की योजना
प्रल्हाद जोशी ने बताया कि खाद्य मंत्रालय ने सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग से पेट्रोल के लिए एथनॉल मिश्रण लक्ष्य को मौजूदा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने और एक व्यापक रूपरेखा (रोडमैप) विकसित करने का अनुरोध किया है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े एथनॉल उत्पादक और उपभोक्ता, भारत ने शुरू में अपने एथनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के तहत वर्ष 2030 तक पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा था, जिसे बाद में संशोधित कर वर्ष 2025-26 कर दिया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।