पहली बार बोनस शेयर देने की तैयारी, 6 महीने में ही कंपनी के शेयरों में दोगुना हुआ लोगों का पैसा
- बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयर 17% से अधिक की तेजी के साथ 2978 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 3 अक्टूबर 2024 को होनी है।
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को 17% से अधिक के उछाल के साथ 2978 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। बजाज स्टील इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। कंपनी की बोर्ड बैठक 3 अक्टूबर 2024 को होनी है, जिसमें बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। कंपनी का बोर्ड अगर बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी देता है तो यह पहला मौका होगा, जब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटेगी।
6 महीने में ही दोगुना से ज्यादा हुआ निवेशकों का पैसा
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज (Bajaj Steel Industries) के शेयरों ने 6 महीने में ही इनवेस्टर्स का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले 6 महीने में 135 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2024 को 1222.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 को 2978 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2978 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1004.05 रुपये है।
5 साल में कंपनी के शेयरों में 2500% से अधिक की तेजी
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज (Bajaj Steel Industries) के शेयरों में पिछले 5 साल में 2500 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2019 को 108.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 को 2978 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयर 1300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 400 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयर 30 सितंबर 2022 को 579.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 को 2978 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 48.27%
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 48.27 पर्सेंट है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा जून 2024 तिमाही के आखिर तक का है। कंपनी में किसी म्यूचुअल फंड की कोई हिस्सेदारी नहीं है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।