Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़baba ramdev led patanjali foods hit new record may grow further 20 percent detail is here

रामदेव के शेयर को खरीदने की लूट, ब्रोकरेज ने कहा- दांव लगाओ, होने वाला है मुनाफा

  • पतंजलि फूड्स के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एकल आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट तीन गुना होकर 262.90 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में इसका मुनाफा 87.75 करोड़ रुपये था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 08:42 AM
share Share
पर्सनल लोन

Patanjali Foods share: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को कुछ कंपनियों के शेयर रॉकेट की तरह बढ़े। ऐसा ही एक शेयर योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड का है। इस शेयर में 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई और भाव 1913.35 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं।

ब्रोकरेज है बुलिश

शेयरों पर नजर रखने वाले ब्रोकरेज Systematix ने पतंजलि फूड्स लिमिटेड के लिए 'खरीदें' रेटिंग दी है। एक्सपर्ट का अनुमान है कि शेयर 2259 रुपये के स्तर पर जा सकता है। ऐसे में शेयर के 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त का अनुमान है। ब्रोकरेज ने खाद्य तेल व्यवसाय को लेकर पतंजलि फूड्स की आक्रामक पाम तेल रोपण स्ट्रैटजी पर फोकस दिया। पतंजलि अपने खाद्य कारोबार में मजबूत प्रीमियमीकरण अभियान का लाभ उठाने के लिए तैयार है। 

ब्रोकरेज ने हाई-मार्जिन वाले एचपीसी (होम एंड पर्सनल केयर) सेगमेंट का भी जिक्र किया है। Systematix के विश्लेषकों का अनुमान है कि वित्त वर्ष 24-27 में बिक्री, एबिटा और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सीएजीआर क्रमशः 10.3 प्रतिशत, 41.3 प्रतिशत और 48.9 प्रतिशत होगी।

कंपनी के तिमाही नतीजे

पतंजलि फूड्स के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एकल आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट तीन गुना होकर 262.90 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में इसका मुनाफा 87.75 करोड़ रुपये था। कम आय के बावजूद इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका लाभ बढ़ा है। कुल आय घटकर इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 7,202.35 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 7,810.50 करोड़ रुपये थी।

बता दें कि बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद द्वारा प्रवर्तित यह कंपनी खाद्य तेल, खाद्य एवं दैनिक उपयोग के सामान और विंड एनर्जी उत्पादन क्षेत्रों में मौजूद है। यह पतंजलि, रुचि गोल्ड, महाकोश, न्यूट्रिला आदि जैसे ब्रांडों के माध्यम से मार्केट में है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें