Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Avance Technologies Limited share surges 51 days continue stock price 2 rupees
₹2 के शेयर में 51 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, 396% चढ़ गया है भाव

₹2 के शेयर में 51 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, 396% चढ़ गया है भाव

संक्षेप: पिछले कुछ समय में कंपनी ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिए हैं। बीते 3 महीने में यह 249% बढ़ा है, जबकि 6 महीने में 297% और 1 साल में 190% की तेजी दर्ज की गई है। लंबी अवधि में देखें तो पिछले 5 साल में यह शेयर निवेशकों को 5,165% का रिटर्न दे चुका है।

Tue, 23 Sep 2025 06:36 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Avance Technologies Limited: पेनी स्टॉक एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने मंगलवार, 23 सितंबर को ₹2.58 के स्तर पर 2% अपर सर्किट हिट किया, जो इसका 52-वीक हाई भी है। यह लगातार 51वां सत्र है जब यह स्टॉक अपर सर्किट पर बंद हुआ है। अप्रैल 2025 में अपने 52-वीक लो ₹0.52 से अब तक यह शेयर करीब 396% उछल चुका है।

शेयरों में लगातार तेजी

कंपनी के शेयरों ने हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। सितंबर में अब तक इसमें 34% की तेजी आई है। अगस्त में यह 37% बढ़ा, जुलाई में 63% उछला, जून में 16% और मई में 17.5% की तेजी दर्ज की गई। अप्रैल में यह 7% चढ़ा था। हालांकि, इससे पहले जनवरी, फरवरी और मार्च में इसमें क्रमशः 10.5%, 17% और 8% की गिरावट देखने को मिली थी। पिछले कुछ समय में कंपनी ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिए हैं। बीते 3 महीने में यह 249% बढ़ा है, जबकि 6 महीने में 297% और 1 साल में 190% की तेजी दर्ज की गई है। लंबी अवधि में देखें तो पिछले 5 साल में यह शेयर निवेशकों को 5,165% का रिटर्न दे चुका है।

तेजी की वजह

हालिया तेजी के पीछे कंपनी के अधिग्रहण की योजना अहम वजह मानी जा रही है। 16 जुलाई 2025 को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने चेकर्स इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को अधिग्रहित करने के लिए एक गैर-बाध्यकारी टर्म शीट को मंजूरी दी है। यह कंपनी एक्सेस2सेल.कॉम की मालिक है, जो एक टेक-ड्रिवन B2B प्लेटफॉर्म है और ओवरस्टॉक इन्वेंट्री की लिक्विडेशन में काम करता है। हालांकि, यह सौदा अभी ड्यू-डिलिजेंस और जरूरी मंजूरी मिलने के बाद ही पूरा होगा।

कंपनी का कारोबार

नवी मुंबई स्थित एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की शुरुआत 1985 में वीएमसी सॉफ्टवेयर लिमिटेड के नाम से हुई थी। कंपनी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, एम्बेडेड डिवाइस मैनेजमेंट, हाइब्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर, IoT मैनेजमेंट और डेटा सेंटर ऑप्टिमाइजेशन जैसी सेवाएं देती है। साथ ही यह मल्टी-क्लाउड एनवायरनमेंट की माइग्रेशन और मैनेजमेंट में भी काम करती है। इसके ग्राहक हेल्थकेयर, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स से जुड़े हैं।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।