Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ashoka Metcast share jumped 20 Percent company reported 894 percent jump in net Profit

894% बढ़ा इस छोटी कंपनी का मुनाफा, कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी

  • अशोका मेटकास्ट के शेयर शुक्रवार को BSE में 20% के उछाल के साथ 26.78 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अशोका मेटकास्ट के नेट प्रॉफिट में 894 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 12:16 PM
share Share

एक छोटी कंपनी अशोका मेटकास्ट के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 26.78 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में अशोका मेटकास्ट के मुनाफे में 894 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 35.71 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 16.52 रुपये है।

35 लाख रुपये से बढ़कर 3.48 करोड़ पहुंचा कंपनी का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में अशोका मेटकास्ट (Ashoka Metcast) का नेट प्रॉफिट 894.29 पर्सेंट बढ़कर 3.48 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 0.35 करोड़ रुपये (35 लाख रुपये) का मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की सेल्स 142.47 पर्सेंट बढ़कर 14.33 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 5.91 करोड़ रुपये थी। अशोका मेटकास्ट, गुजरात बेस्ड डायवर्सिफाइड बिजनेस ग्रुप का हिस्सा है, यह शालिन अशोक शाह एंड फैमिली प्रमोटेड है। कंपनी फिलहाल टीएमटी बार, एंगल्स, चैनल्स और एमएस बार जैसे स्ट्रक्चरल स्टील प्रॉडक्ट्स की ट्रेडिंग और मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में है।

ये भी पढ़ें:6 महीने में 550% उछल गया यह शेयर, विजय केडिया के पास हैं 1100000 से ज्यादा शेयर

4 साल में 1300% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
अशोका मेटकास्ट (Ashoka Metcast) के शेयर पिछले 4 साल में 1309 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 8 अगस्त 2020 को 1.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 अक्टूबर 2024 को 26.78 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में अशोका मेटकास्ट के शेयरों में 561 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 8 अक्टूबर 2021 को 4.05 रुपये पर थे। अशोका मेटकास्ट के शेयर 11 अक्टूबर 2024 को 26.78 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 37 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 33 पर्सेंट उछले हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें