Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ashish Kacholia bought 1 12 lakh share of this defense stock surges 233 percent

आशीष कचोलिया ने इस डिफेंस कंपनी के खरीद डाले 1.12 लाख शेयर, 233% तक चढ़ा भाव

संक्षेप: दिग्गज निवेशक आशिष कचोलिया से जुड़ी फर्म बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट की बड़ी खरीदारी की है। आशीष कचोलिया से जुड़ी बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट ने ओपन मार्केट लेनदेन के जरिए से 1.12 लाख शेयर खरीदे हैं।

Sun, 12 Oct 2025 03:24 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
आशीष कचोलिया ने इस डिफेंस कंपनी के खरीद डाले 1.12 लाख शेयर, 233% तक चढ़ा भाव

TechEra India Share: एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कंपनी टेकएरा इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में बीते शुक्रवार को 5% का अपर सर्किट लगा है और यह ₹273.55 तक पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, दिग्गज निवेशक आशिष कचोलिया से जुड़ी फर्म बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट की बड़ी खरीदारी की है। आशीष कचोलिया से जुड़ी बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट ने ओपन मार्केट लेनदेन के जरिए से 1.12 लाख शेयर खरीदे हैं।

233% तक चढ़ गया है शेयर

टेकएरा के शेयरों में यह तेजी कंपनी की अक्टूबर लिस्टिंग के बाद से लगातार बनी हुई है। कंपनी ने 3 अक्टूबर 2024 को ₹82 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की थी और महज एक साल में शेयर ने 233% रिटर्न दिया है।

कंपनी का कारोबार

टेकएरा इंजीनियरिंग इंडिया एयरोस्पेस, डिफेंस और एविएशन सेक्टर के लिए प्रिसिशन टूलिंग, ऑटोमेशन सिस्टम्स, और एयरोस्पेस कंपोनेंट्स तैयार करती है। कंपनी जिग्स, फिक्स्चर्स, MRO उपकरण (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल) तथा ग्राउंड सपोर्ट सिस्टम्स बनाती है। सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत मुहिम के तहत यह कंपनी देश की रणनीतिक विनिर्माण क्षमता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही है।

कंपनी को मिले हैं ऑर्डर

बता दें कि पिछले हफ्ते कंपनी को एक PSU फर्म से ₹4.66 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर MRO उपकरणों की आपूर्ति से जुड़ा है और इसमें टैक्स व ड्यूटी शामिल हैं। कंपनी ने यह जानकारी SEBI के LODR नियमों के तहत सार्वजनिक की थी। इस खबर ने भी स्टॉक में तेजी को बल दिया। पिछले एक महीने में शेयर 50% चढ़ा है और पिछले तीन महीनों में 40% की बढ़त दर्ज की है। वहीं, पिछले पांच सत्रों में 16% का उछाल आया है।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।