Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Arkade Developers IPO subscribe 74 times so far price band 128 rupees gmp strong surges 67 percent

₹128 के IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, 106 गुना हुआ सब्सक्राइब, तूफान बना ग्रे मार्केट में भाव

  • Arkade Developers IPO: रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के आईपीओ निवेशकों से रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के इश्यू को आज 19 सितंबर, अंतिम दिन तक करीबन 106.40 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 01:30 PM
share Share
पर्सनल लोन

Arkade Developers IPO: रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के आईपीओ निवेशकों से रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के इश्यू को आज 19 सितंबर, अंतिम दिन तक करीबन 106.40 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आर्केड डेवलपर्स के ₹410 करोड़ के पब्लिक ऑफर को दोपहर 3 बजे तक 2.37 करोड़ शेयरों की तुलना में 162.96 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 2,37,75,719 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,52,97,38,200 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की कैटेगरी को 163.16 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित खंड को 162.75 गुना सब्सक्राइब किया गया। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 50.65 गुना सब्सक्राइब मिला।

एंकर निवेशकों से जुटाए थे 122.40 करोड़ रुपये

आईपीओ खुलने के पहले आर्केड डेवलपर्स ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 122.40 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने अपने 410 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। आईपीओ पूरी तरह से 410 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी की मौजूदा एवं आगामी परियोजनाओं के विकास, भविष्य की रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

 

ये भी पढ़े:11 दिन से रॉकेट बना हुआ है यह सेमीकंडक्टर स्टॉक, लगातार लग रहा अपर सर्किट
ये भी पढ़े:कर्ज कम होते ही शेयर पर टूटे निवेशक, ₹300 पार हुआ भाव, अनिल अंबानी की है कंपनी

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड आईपीओ ग्रे मार्केट में 85 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का आईपीओ 213 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी की यह शेयर पहले ही दिन 67% तक का मुनाफा दे सकता है। इसका प्राइस बैंड 128 रुपये है। कंपनी के शेयर संभावित 24 सितंबर को लिस्ट हो सकते हैं। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें