Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़approval has been given to write new mrp on old goods who will benefit from the new rule
पुराने सामान पर नई MRP लिखने की मिली मंजूरी, नए नियम से किसको कितना होगा फायदा

पुराने सामान पर नई MRP लिखने की मिली मंजूरी, नए नियम से किसको कितना होगा फायदा

संक्षेप: MRP Revision: अब तक पुरानी पैकिंग वाला सामान पुराने दाम (MRP) पर ही बेचना पड़ता था, भले ही कंपनी को उस पर नुकसान क्यों न हो रहा हो। अब सरकार ने कंपनियों को पुराने उत्पादों के पैक पर नया एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) लिखने की मंजूरी दे दी है।

Wed, 10 Sep 2025 05:47 AMDrigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

MRP Revision: क्या आपने कभी सोचा है कि जब किसी चीज के बनाने की लागत बढ़ जाती है, तो कंपनियां नए दाम कैसे लगाती हैं? अब तक पुरानी पैकिंग वाला सामान पुराने दाम (MRP) पर ही बेचना पड़ता था, भले ही कंपनी को उस पर नुकसान क्यों न हो रहा हो। अब सरकार ने कंपनियों को पुराने उत्पादों के पैक पर नया एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) लिखने की अनुमति दे दी है। यह उन उत्पादों के लिए है, जो अभी तक बिके नहीं हैं। इससे कंपनियों को राहत मिलेगी, क्योंकि वे जीएसटी में कमी का फायदा ग्राहकों तक पहुंचा सकेंगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुराना सामान 31 दिसंबर तक बेचना होगा

हालांकि, कंपनियों को अपना पुराना सामान 31 दिसंबर तक बेचना होगा। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर यह अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि निर्माता, पैकर या आयातक स्टिकर लगाकर, स्टाम्प लगाकर या ऑनलाइन प्रिंटिंग से नया दाम लिख सकते हैं।

इससे कंपनियों को जीएसटी में हुए बदलाव के बाद सही कीमत दिखाने में मदद मिलेगी। यह नियम 22 सितंबर से लागू होगा। अब कंपनियों को यह इजाजत मिल गई है कि वे अपने पुराने और अनसोल्ड (unsold) प्रोडक्ट्स की पैकिंग पर एक स्टिकर लगाकर नया रिवाइज्ड MRP प्रिंट कर सकती हैं।

खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कीमत में कोई भी बदलाव सिर्फ टैक्स में बदलाव के अनुसार ही हो सकता है।

ग्राहकों को सही कीमत पता चल सकेगी

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एफएमसीजी वितरकों के संघ ने कहा कि इस कदम से ग्राहकों को सही कीमत पता चल सकेगी और बाजार में भ्रम नहीं फैलेगा। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल ने इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और वितरकों व दुकानदारों का काम आसान होगा। अधिकतर एफएमसीजी उत्पादों की शेल्फ लाइफ कम होती है, लेकिन इससे उन उत्पादों के स्टॉक को मैनेज करने में मदद मिलेगी जिनकी शेल्फ लाइफ ज्यादा है।

क्या थी मुश्किल?

मान लीजिए, एक कंपनी ने साल भर पहले शैम्पू का एक डिब्बा 100 रुपये के MRP के साथ बनाया। अब कच्चे माल के दाम बढ़ गए और नया शैम्पू बनाने में 110 रुपये लगने लगे, लेकिन दुकान पर पड़ा वह पुराना डिब्बा अभी भी सिर्फ 100 रुपये में ही बिक सकता था। इससे कंपनियों को पुराने स्टॉक पर घाटा उठाना पड़ता था, और कई बार दुकानदार भी ऐसे प्रोडक्ट को रखना नहीं चाहते थे।

नए नियम क्या कहते हैं?

स्टिकर लगाने की इजाजत सिर्फ 12 महीने पुराने या उससे कम समय के उत्पादों को ही है। यानी बहुत पुराना सामान इसके दायरे में नहीं आएगा।

नया MRP, पुराने MRP से ज्यादा ही होगा, कम नहीं। यह बढ़ोतरी उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी को दर्शाएगी।

नया MRP पूरी तरह से साफ और पढ़ने लायक होना चाहिए। पुराना MRP भी नए के नीचे दिखना चाहिए ताकि ग्राहक को पता चल सके कि दाम कितना बढ़ा है।

इससे किसको कितना फायदा

कंपनियों के लिए: उन्हें पुराने स्टॉक पर होने वाले नुकसान से राहत मिलेगी।

दुकानदारों के लिए: उन्हें पुराना सामान रखने में कोई दिक्कत नहीं होगी और वह आसानी से बिक जाएगा।

ग्राहकों के लिए: उन्हें साफ-साफ पता चल जाएगा कि दाम क्यों बढ़ा है और वे पारदर्शिता के साथ खरीदारी कर सकेंगे।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।