अनिल अंबानी का शेयर कर रहा है कमाल, 5 दिन में 30% का रिटर्न, एक्सपर्ट बुलिश
- Stock Market News: रिलायंस पावर के शेयरों की कीमतों बीते 5 कारोबारी दिनों के दौरान 30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं।
Reliance Power shares: बजट के बाद रिलायंस पावर के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। 23 जुलाई 2024 को रिलायंस पावर के शेयर 26.94 रुपये पर बंद हुआ था। रिलायंस पावर का शेयर लगातार 52 वीक हाई तक पहुंच रहा है। लेकिन बजट के बाद रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप या रिलायंस ADAG के शेयरों का भाव 26.94 रुपये से बढ़कर 34.54 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी महज 5 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
SBI ने जारी किए तिमाही नतीजे, जून तिमाही में हुआ ₹17,035 करोड़ का प्रॉफिट
कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की क्या वजह?
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक रिलायंस पावर अब स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज मुक्त कंपनी है। कंपनी ने अपना 800 करोड़ रुपये का बकाया चुका दिया है, और रिलायंस एडीएजी कंपनी को वित्त वर्ष 2025 में अन्य प्राइवेट पावर सेक्टर की कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा है कि बजट के फायदों से कंपनी की बैलेंश शीट में सुधार होगा। इन्हीं वजहों से रिलायंस पावर के शेयरों में खरीदारी में दिलचस्पी बढ़ी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कर्ज मुक्त कंपनी बनने के बाद कंपनी ऑर्डर बुक के मोर्चे पर कड़ी चुनौती का सामना कर रही है, जो चालू वित्त वर्ष की आगामी तिमाहियों में स्पष्ट होने की उम्मीद है।
रिलायंस पावर के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट?
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने रिलायंस पावर के शेयर कीमतों में तेजी की वजहों को बताते हुए कहा, “रिलायंस पावर अब कर्ज में डूबी कंपनी नहीं है। कंपनी ने अपना 800 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है और अब वह स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज मुक्त कंपनी है। इसलिए, कंपनी अब अपनी ऑर्डर बुक पर काम कर सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि रिलायंस पावर की वित्तीय और ऑर्डर बुक में कितना लाभ मिलता है।”
क्या है टारगेट प्राइस?
इस कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर बात करते हुए चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया ने कहा, “रिलायंस पावर के शेयर प्राइस में तेजी का रुख है। शेयर ने 32 रुपये पर मजबूत आधार बनाया है। रिलायंस पावर के शेयरधारकों को सलाह दी जाती है कि वे 38 रुपये और 40 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए 32 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ शेयर होल्ड करें। नए निवेशक रिलायंस पावर के शेयर भी टारगेट प्राइस के लिए खरीद सकते हैं। 32 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस बनाए रख सकते हैं। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली इस कंपनी में तब तक बाय-ऑन-डिप्स रणनीति बनाए रखी जा सकती है जब तक कि स्टॉक की कीमत 32 रुपये से अधिक न हो जाए।”
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।