Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil ambani reliance power reliance infra share may focus today after this update

अनिल अंबानी की कंपनी पर संकट! इस मामले में शो-कॉज नोटिस, शेयर बेच निकल रहे निवेशक

संक्षेप: कंपनी ने कहा कि समझौता पूरी तरह लागू हो चुका है और अब वह SEBI नोटिस पर कानूनी सलाह के अनुसार कार्रवाई करेगी। इस बीच, आज रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर मामूली गिरावट के साथ 44.96 रुपये पर आ गए। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 3 पर्सेंट तक गिरकर 238 रुपये पर आ गए।

Tue, 7 Oct 2025 12:09 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी की कंपनी पर संकट! इस मामले में शो-कॉज नोटिस, शेयर बेच निकल रहे निवेशक

Anil Ambani Company: रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को SEBI ने सेबी विनियम, 2003 और सेबी अधिनियम, 1992 के कथित उल्लंघन के आरोप में शो-कॉज नोटिस जारी किया है। रिलायंस पावर ने कहा कि उसका CLE प्राइवेट लिमिटेड में कोई निवेश नहीं है और वह कानूनी सलाह के अनुसार कदम उठाएगी। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बताया कि उसका CLE प्राइवेट लिमिटेड के साथ ₹6,503.13 करोड़ का विवाद पहले ही मेडिएशन एक्ट, 2023 के तहत बॉम्बे हाईकोर्ट में सुलझा लिया गया था। कंपनी ने कहा कि समझौता पूरी तरह लागू हो चुका है और अब वह SEBI नोटिस पर कानूनी सलाह के अनुसार कार्रवाई करेगी। इस बीच, आज रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर मामूली गिरावट के साथ 44.96 रुपये पर आ गए। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 3 पर्सेंट तक गिरकर 238 रुपये पर आ गए।

कंपनी ने क्या कहा

रिलायंस पावर ने बीएसई को दी गई फाइलिंग में कहा कि उसे SEBI की ओर से एक शो-कॉज नोटिस प्राप्त हुआ है, जो रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की CLE प्राइवेट लिमिटेड में एक्सपोजर से जुड़ा है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि उसका CLE प्राइवेट लिमिटेड में कोई भी निवेश या एक्सपोजर नहीं है। रिलायंस पावर ने कहा कि वह इस मामले में अपने कानूनी सलाह के अनुसार उचित कदम उठाएगी। दूसरी ओर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी बीएसई को दी गई जानकारी में बताया कि उसने पहले 9 फरवरी 2025 को अपने CLE प्राइवेट लिमिटेड (CPL) से जुड़े विवाद के निपटारे की सूचना दी थी। कंपनी ने कहा कि यह विवाद मेडिएशन एक्ट, 2023 के तहत बॉम्बे हाईकोर्ट के मेडिएशन सेंटर में दाखिल कन्सेंट टर्म्स के माध्यम से सुलझा लिया गया था। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा, “आठ महीने की देरी के बाद SEBI से अब यह शो-कॉज नोटिस प्राप्त हुआ है, जबकि CLE प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता पहले ही पूरा हो चुका है और मेडिएशन एक्ट, 2023 के प्रावधानों के अनुसार पूरी तरह लागू किया जा चुका है।” कंपनी ने यह भी कहा कि वह इस मामले में कानूनी सलाह के अनुसार आगे के कदम उठाएगी।

क्या है मामला

बता दें कज् यह मामला रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और CLE प्राइवेट लिमिटेड के बीच लंबे समय से चले आ रहे वित्तीय विवाद से जुड़ा है। दोनों पक्षों ने 2023 में मेडिएशन एप्लिकेशन नंबर 181/2023 के तहत आपसी सहमति से विवाद निपटाने के लिए आवेदन किया था। कंपनी के अनुसार, यह निपटारा सभी बकाया दावों और विवादों का पूर्ण समाधान था।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।