2400% चढ़ा अनिल अंबानी का यह शेयर, अब फंड जुटाने की तैयारी में कंपनी
- रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 2400% से अधिक उछल गए हैं। कंपनी अब फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 19 सितंबर को होनी है।
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तूफानी तेजी है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 232.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी फंड जुटाने की तैयारी में है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 2400 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 308 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 143.70 रुपये है। कंपनी के शेयर सोमवार को 215.75 रुपये पर बंद हुए थे।
19 सितंबर को है कंपनी के बोर्ड की बैठक
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infrastructure) ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड की बैठक 19 सितंबर 2024 को है। इस मीटिंग में नए फंड जुटाने के लिए संभावित प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू की समीक्षा होगी। कंपनी ने सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में इस प्लान का खुलासा किया है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कितना फंड जुटाने का प्लान है। मीटिंग में इक्विटी शेयर इश्यू करने, इक्विटी लिंक्ड सिक्योरिटी या इक्विटी में कन्वर्ट होने वाले वॉरन्ट्स समेत अलग-अलग मेथेड्स पर फोकस होगा।
2400% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) के शेयर पिछले साढ़े चार साल में 2400 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 9.20 रुपये पर थे। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 17 सितंबर 2024 को 232.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 145 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले एक साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर करीब 32 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले 2 महीने में कंपनी के शेयरों में 23 पर्सेंट की तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप 9100 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।