अनिल अंबानी के इस शेयर पर टूटे निवेशक, एक्सपर्ट का अनुमान- ₹350 तक जाएगा भाव
- रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को प्रवर्तकों से 1,100 करोड़ रुपये और मुंबई की दो निवेश कंपनियों से 1,910 करोड़ रुपये का निवेश मिलने वाला है। कंपनी ने यह जानकारी दी।
Reliance Infra Shares: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तूफानी तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर करीब 15 फीसदी चढ़कर 327.85 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर की क्लोजिंग 316.45 रुपये पर हुई, जो एक दिन पहले के मुकाबले 11.13% की बढ़त को दिखाता है। इसी के साथ शेयर एक हफ्ते में 50% से ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि, शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक आनंद राठी के विश्लेषक जिगर एस पटेल का मानना है कि शेयर में 265 रुपये पर समर्थन और 308 रुपये पर प्रतिरोध है। इसके बाद शेयर 320 रुपये तक पहुंच सकता है। पटेल ने कहा कि अल्पावधि में शेयर के 255 रुपये से 320 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।
स्टॉकबॉक्स के तकनीकी विश्लेषक कुशल गांधी ने कहा कि पिछले 13 कारोबारी सत्रों में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में लगभग 65% की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही हाई ट्रेडिंग वॉल्यूम और स्पीड में वृद्धि हुई है। हम प्रतिबद्ध निवेशकों को अपनी निवेश स्थिति बनाए रखने की सलाह देते हैं। हम शेयर को 350 रुपये के टारगेट प्राइस और 277 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सलाह देते हैं। सेबी में रजिस्टर्ड एक स्वतंत्र विश्लेषक एआर रामचंद्रन ने कहा कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत में तेजी है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे मुनाफावसूली करते रहें।
रिलायंस को मिलने वाला है निवेश
इस बीच, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को प्रवर्तकों से 1,100 करोड़ रुपये और मुंबई की दो निवेश कंपनियों से 1,910 करोड़ रुपये का निवेश मिलने वाला है। कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 6,000 करोड़ रुपये की निधि जुटाने की योजना को मंजूरी दी। इसमें से 3,014 करोड़ रुपये शेयर के तरजीही आवंटन और 3,000 करोड़ रुपये संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। पहले चरण में कंपनी 3,014 करोड़ रुपये का तरजीही नियोजन शुरू कर रही है, जिसके तहत 240 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 12.56 करोड़ शेयर या परिवर्तनीय वारंट जारी किए जाएंगे।
इसमें से 1,104 करोड़ रुपये रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रवर्तक कंपनी राइजी इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये निवेश किए जाएंगे। इस तरजीही नियोजन में हिस्सा लेने वाले दो अन्य निवेशक मुंबई स्थित फॉर्च्यून फाइनेंशियल एंड इक्विटीज सर्विसेज और फ्लोरिंट्री इनोवेशन एलएलपी हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।