Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़anil ambani led reliance power shares continue jump in 2 days after relief from delhi hc on seci

अनिल अंबानी के इस शेयर में 2 दिन से है रॉकेट सी तेजी, दिल्ली HC के फैसले का असर

  • Reliance Power Share: 4 अक्टूबर 2024 को शेयर 54.25 रुपये के स्तर तक गया था। मार्च 2024 में यह शेयर 19.37 रुपये के स्तर पर था। यह दोनों ही भाव शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on

Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत के बाद इस शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई है। बीते दो कारोबारी दिन से शेयर भारी डिमांड में है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर 38.28 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 40.19 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। 4 अक्टूबर 2024 को शेयर 54.25 रुपये के स्तर तक गया था। मार्च 2024 में यह शेयर 19.37 रुपये के स्तर पर था। यह दोनों ही भाव शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो है।

हाईकोर्ट से मिली है राहत

दिल्ली हाईकोर्ट ने क्लीन एनर्जी एजेंसी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें रिलायंस पावर लिमिटेड को 3 साल के लिए नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया था। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सेकी ने रिलायंस पावर और इसकी सहायक इकाइयों को तीन साल के लिए नीलामी में भाग लेने से रोक दिया था। हाल ही में बैटरी स्टोरेज कॉन्ट्रैक्ट के लिए अपनी बोली का समर्थन करने के लिए फर्जी बैंक गारंटी जमा करने के आरोपों के कारण यह रोक लगाई गई थी।

क्या है मामला

बता दें कि रिलायंस एनयू बीईएसएस ने मनीला सिटी, मनीला, फिलिपीन में स्थित अपनी इकाई के जरिये फर्स्टरैंड बैंक द्वारा कथित रूप से जारी बैंक गारंटी जमा की थी। विस्तृत जांच के बाद इस बैंक की भारतीय इकाई ने कहा कि फिलिपीन में बैंक की ऐसी कोई शाखा मौजूद नहीं है, जिसके कारण सेकी ने माना कि बैंक गारंटी फर्जी थी।

रिलायंस पावर के तिमाही नतीजे

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में रिलायंस पावर का नेट प्रॉफिट 2,878.15 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 237.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें