Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़anil ambani led reliance power share hit upper circuit performence is here

₹275 से टूटकर ₹40 के नीचे था यह शेयर, अब दो दिन से लग रहा है अपर सर्किट

  • बता दें कि शेयर 4 अक्टूबर 2024 को 54.25 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, मार्च 2024 को शेयर 19.37 रुपये के निचले स्तर पर आया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on
₹275 से टूटकर ₹40 के नीचे था यह शेयर, अब दो दिन से लग रहा है अपर सर्किट

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर को खरीदने का सिलसिला जारी है। इस शेयर में गुरुवार को भी तेजी का माहौल रहा और इसमें अपर सर्किट लग गया। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर 5% चढ़कर 43.12 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 41.07 रुपये थी। इससे पहले बुधवार को भी रिलायंस पावर के शेयर में 5% की तेजी आई थी।

बता दें कि शेयर 4 अक्टूबर 2024 को 54.25 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, मार्च 2024 को शेयर 19.37 रुपये के निचले स्तर पर आया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। साल 2008 में इस शेयर की कीमत 275 रुपये तक गई थी। हालांकि, इसके बाद कंपनी कर्ज के बोझ तले दब गई और भाव 3 रुपये से भी नीचे आ गया था।

शेयर में तेजी की वजह

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेकी) ने रिलायंस पावर को जारी प्रतिबंध नोटिस वापस ले लिया है। अब रिलायंस पावर सेकी की भविष्य की निविदाओं में भाग ले सकेगी। बता दें कि रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करने वाली सेकी ने रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड को कथित रूप से फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए 3 साल के लिए अपनी किसी भी निविदा में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया था। सेकी ने रिलायंस पावर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि उसकी इकाई द्वारा फर्जी बैंक गारंटी जमा कराने के बाद उसके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए।

शेयर बाजार का हाल

शेयर बाजार में गुरुवार को तूफानी तेजी थी। सेंसेक्स 809.53 अंक चढ़कर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,361.41 अंक की बढ़त के साथ 82,317.74 अंक पर पहुंच गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी आज 240.95 अंक की बढ़त के साथ 24,708.40 अंक पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में पिछले पांच सत्रों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 15.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें