Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़anil ambani led reliance power q1 result net loss narrows to 98 cr rs improved income detail here

अनिल अंबानी की कंपनी का कम हुआ घाटा, खत्म हो गई है कर्ज की टेंशन!

  • रिलायंस पावर के शेयर बीएसई पर बुधवार को 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.77 रुपये पर बंद हुआ। 26 अक्टूबर 2023 को शेयर 15.53 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 03:27 PM
पर्सनल लोन

Reliance Power news: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने जून, 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में रिलायंस पावर का घाटा कम होकर 97.85 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने कहा कि आमदनी में सुधार से उसका घाटा कम हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी को 296.31 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में रिलायंस पावर ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय 1,951.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,069.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

शेयर का हाल

रिलायंस पावर के शेयर बीएसई पर बुधवार को 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.77 रुपये पर बंद हुआ। 26 अक्टूबर 2023 को शेयर 15.53 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। 2 अगस्त 2024 को शेयर 34.57 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बता दें कि साल 2008 में यह शेयर 275 रुपये तक पहुंच गया था।

कंपनी की क्षमता

रिलायंस पावर के पास 6,000 मेगावाट की परिचालन बिजली उत्पादन संपत्तियां है। रिलायंस पावर की परिचालन क्षमता में से 3960 मेगावाट का सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) और उत्तर प्रदेश में 1200 मेगावाट का रोजा ताप-विद्युत संयंत्र शामिल है। सासन यूएमपीपी दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों में से एक है।

कर्ज मुक्त हो गई कंपनी

बीते दिनों ऐसी खबरें रिलायंस पावर ने ऋणदाताओं का सारा बकाया कर्ज चुका दिया है और अब वह एकल आधार पर कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई सूत्रों के मुताबिक, कंपनी पर करीब 800 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज था जिसे बैंकों को चुका दिया गया है। रिलायंस पावर ने दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस सहित विभिन्न बैंकों के साथ कई ऋण निपटान समझौतों पर हस्ताक्षर किए। कंपनी ने अब इन बैंकों का पूरा कर्ज चुका दिया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें