₹554 करोड़ के ऑर्डर ने RVNL में फूंकी जान, शेयर ने भरी 11% से अधिक की उड़ान
- RVNL Share Price Today: इस साल 16 पर्सेंट से अधिक लुढ़क चुके RVNL के शेयर में आज जान लौटी है। 554.46 करोड़ रुपये के ऑर्डर की मंजूरी के बाद आज सुबह के कारोबार में इस रेलवे स्टाक में 11 पर्सेंट से अधिक की उछाल दर्ज की गई।

RVNL Share Price Today: स्टॉक मार्केट टुडे: इस साल 16 पर्सेंट से अधिक लुढ़क चुके रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में आज जान लौटी है। बुधवार सुबह के कारोबार में इसमें 11 पर्सेंट से अधिक की उछाल दर्ज की गई। इस तेजी के पीछे कंपनी का वह ऐलान है, जिसमें कहा गया है कि रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड (के-राइड) से 554.46 करोड़ रुपये के ऑर्डर की मंजूरी मिली है। इस ऑर्डर को 24 महीने में पूरा किया जाना है।
रेल विकास निगम के शेयर की कीमत बुधवार को बीएसई पर 332.35 रुपये पर खुली, जो पिछले दिनों के बंद भाव 333.10 रुपये की तुलना में थोड़ी कम थी। इसके बाद आरवीएनएल शेयर की कीमत 368.60 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। इसमें 11 पर्सेंट से अधिक की तेजी दर्ज की गई। बता दें आरवीएनल अपने 52 हफ्ते के हाई 647 रुपये से काफी नीचे आ गया है। हालांकि, इसकी वर्तमान कीमत 52 हफ्ते के लो 213 रुपये से करीब डेढ़ गुने से अधिक है।
नौ स्टेशनों का निर्माण करेगा आरवीएनएल
रेल विकास निगम लिमिटेड ने एक्सचेंजों पर पैकेज C4A के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड (के-राइड) से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस की घोषणा की है। इसमें बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना (BSRP) के तहत नौ स्टेशनों का निर्माण शामिल है, जिनमें से एक एलिवेटेड है और 8 अन्य स्टेशन हैं।
बीएसआरपी स्टेशनों में हीलालिगे, सिंगेना अग्रहारा, हुस्कुर, अम्बेडकर नगर, कारमेलाराम, बेलंदूर, मराठाहल्ली, डोड्डाकुंडी, कग्गदासपुरा शामिल हैं। इस कार्य में सिविल, स्ट्रक्चरल, एंट्री/एग्जिट स्ट्रक्चर, स्टील एफओबी, रूफ स्ट्रक्चर्स, पीईबी वर्क्स आर्किटेक्चरल फिनिश और ई एंड एम वर्क्स और डिटेल डिजाइन एंड इंजीनियरिंग) शामिल थे, जिसमें बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना के लिए सभी संबद्ध कार्य शामिल थे।
किसकी कितनी हिस्सेदारी
इस प्रोजेक्ट साइज 554,46,65,625/- रुपये (जीएसटी को छोड़कर) है। संयुक्त उद्यम में आरवीएनएल की हिस्सेदारी 51% और ऋत्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (आरपीपीएल) की 49% है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।