Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़amazing thing about mtnl share which is less than rs 50 it became a rocket today because of one news

₹50 से कम के इस शेयर का कमाल, एक खबर से आज बन गया रॉकेट

  • MTNL Share Price: 50 रुपये से भी कम वाले महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयर आज उड़ान भर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में ही एमटीएनएल में करीब 14 पर्सेंट की बंपर उछाल है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
₹50 से कम के इस शेयर का कमाल, एक खबर से आज बन गया रॉकेट

MTNL Share Price: 50 रुपये से भी कम वाले महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयर आज उड़ान भर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में ही एमटीएनएल में करीब 14 पर्सेंट की बंपर उछाल है। इस उछाले के पीछे एक अपडेट है। अपडेट के मुताबिक सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनियों भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने 2019 से भूमि, भवन, टावर और फाइबर के मोनेटाइजेशन से कुल ₹12,984.86 करोड़ कमाए हैं।

लोकसभा में संचार राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल ने भूमि और भवनों के मुद्रीकरण से जनवरी 2025 तक ₹2,387.82 करोड़ और एमटीएनएल ने ₹2,134.61 करोड़ कमाए हैं।

ये भी पढ़ें:836 करोड़ रुपये का घाटा होने के बावजूद एमटीएनएल के शेयर चढ़े

एमटीएनएल शेयर प्राइस ट्रेंड

एमटीएनएल के शेयर गुरुवार यानी आज सुबह 46.30 रुपये पर खुले और 49.04 रुपये पर पहुंच गए। पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक करीब 15 पर्सेंट उछला है। हालांकि पिछले एक महीने में इसमें 1.92 पर्सेंट की मामूली गिरावट भी आई है। पिछले छह महीने में यह 17 पर्सेंट से अधिक टूटा है और एक साल में 48 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 101.93 रुपये और लो 31.20 रुपये है।

बीएसएनएल और एमटीएनएल का निजीकरण नहीं

चंद्रशेखर ने बुधवार को संसद में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि केंद्र बीएसएनएल और एमटीएनएल का निजीकरण नहीं कर रहा है। पिछले महीने, सरकार ने बीएसएनएल के लिए ₹6,982 करोड़ की अतिरिक्त पूंजीगत व्यय योजना को मंजूरी दी थी। रिपोर्टों के अनुसार, सरकार ने एमटीएनएल और बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क विस्तार के लिए ₹6,000 करोड़ मंजूर किए थे।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें