इस बड़े डेवलपमेंट की खबर के बाद एनर्जी कंपनी के शेयर पर रहेगी आज निवेशकों की नजर
- राजस्थान पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए REC ने नई सहायक कंपनी बनाई है। यह डेवलपमेंट आरईसी लिमिटेड के हालिया फाइनेंशियल रिजल्ट के बाद हुआ है। आज इस अपडेट के बाद REC के शेयर फोकस में रहेंगे।
REC Share Price:आरईसी लिमिटेड ने राजस्थान के रिन्यूबल एनर्जी जोन (REZ) में पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के के लिए राजस्थान IV 4B पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड की स्थापना की है। इस सब्सीडियरी कंपनी को 14 अगस्त, 2024 को आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (RECPDCL) के तहत शामिल किया गया था। यह खुद आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। आज इस अपडेट के बाद REC के शेयर फोकस में रहेंगे।
बुधवार को आरईसी के शेयर 0.78 पर्सेंट टूट कर 564.50 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में ये 8 फीसद से अधिक टूट चुके हैं। हालांकि, पिछले छह महीने में करीब 20 पर्सेंट का रिटर्न भी दे चुके हैं। आरईसी के शेयर इस साल अब तक 32.87 पर्सेंट चढ़े हैं और पिछले एक साल में 152 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिए हैं।
सीएनबीसी टीवी 18 की खबर के मतुाबिक यह नई यूनिट पावर मिनिस्ट्री के निर्देश के बाद बनाई गई है, जिसने 14 जून, 2024 की नोटिफिकेशन के जरिए राजस्थान के आरईजेड चरण- IV, पार्ट B से 3.5 गीगावाट बिजली पैदा करने के उद्देश्य से ट्रांसमिशन परियोजना के लिए आरईसीपीडीसीएल को बोली प्रक्रिया समन्वयक (बीपीसी) के रूप में नामित किया। राजस्थान IV 4B पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड का गठन इस मैंडेट के तहत आरईसी की जिम्मेदारियों के अनुरूप है।
छप्परफाड़ रिटर्न दे रहे हैं ये 5 मल्टीबैगर्स मिडकैप स्टॉक, क्या आपने खरीदा?
नई कंपनी कैसे करेगी काम
शुरुआत में नई कंपनी आरईसी लिमिटेड के स्वामित्व में रहेगी। अंतिम योजना टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (TBCB) प्रक्रिया के जरिए चयनित सफल बोलीदाता को कंपनी, उसके एसेट्स और देनदारियों के साथ ट्रांसफर करने की है। इस सब्सीडियरी कंपनी की स्थापना ₹5,00,000 की अधिकृत और पेड-अप कैपिटल के साथ की गई है। इसकी शुरुआती भूमिका राजस्थान के आरईजेड में उत्पन्न रिन्यूबल एनर्जी की निकासी को सुविधाजनक बनाना होगा, जो भारत के पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क को मजबूत करने के टार्गेट में योगदान देगा।
यह डेवलपमेंट आरईसी लिमिटेड के हालिया फाइनेंशियल रिजल्ट के बाद हुआ है, जहां कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 16% साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की। अब यह ₹4,326 करोड़ तक पहुंच गई है।
शानदार नतीजे पावर सेक्टर में कंपनी के स्टेबल ग्रोथ को दर्शाता है, जो राजस्थान आरईजेड ट्रांसमिशन पहल जैसी महत्वपूर्ण इन्फ्रा प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने में इसकी भूमिका को रेखांकित करता है। राजस्थान IV 4B पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के इनकार्पोरेशन के साथ आरईसी लिमिटेड पावर सेक्टर में, विशेष रूप से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपने जनादेश को पूरा करना जारी रखता है। कंपनी की नजर यह सुनिश्चित करने में है कि प्रमुख रिन्यूबल सेक्टर में उत्पादित बिजली को देश की बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए कुशलतापूर्वक ट्रांसमिट किया जाए।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।