Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़after suffering huge losses for 2 days the shares of the drone manufacturing company took off today

2 दिन भारी नुकसान कराने के बाद ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर ने आज भरी उड़ान

  • Zen Technologies Share Price: आज ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर उड़ान भर रहे हैं। सोमवार को 20 पर्सेंट और मंगलवार को 10 पर्सेंट का लोअर सर्किट लगने के बाद आज जेनटेक के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
2 दिन भारी नुकसान कराने के बाद ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर ने आज भरी उड़ान

Zen Technologies Share Price: लगातार दो दिन भारी नुकसान कराने के बाद आज ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर उड़ान भर रहे हैं। सोमवार को 20 पर्सेंट और मंगलवार को 10 पर्सेंट का लोअर सर्किट लगने के बाद आज जेनटेक के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर आज 964.95 रुपये पर खुले और 945.35 रुपये तक आने के बाद 1069.20 रुपये पर पहुंच गए।

52 हफ्ते के हाई 2627 रुपये से यह स्टॉक आधे से भी कम रेट पर मिल रहा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 800 रुपये है। एक महीने में इस स्टॉक का मूल्य 51 पर्सेंट से अधिक गिर चुका है। जबकि, 5 दिन में इसमें 27 पर्सेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। आज के उछाल के बावजूद केवल इस साल जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 56 फीसद से अधिक टूट चुके हैं। हालांकि, एक साल में इसने 32 पर्सेंट का शानदार रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों की हालात खराब, 3 दिन में 33% टूटा भाव

जेनटेक का शेयर होल्डिंग पैटर्न

जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 51.26 पर्सेंट थी, जो दिसंबर तिमाही में घटकर 49.05 पर्सेंट रह गई। हालांकि, विदेशी निवेशकों ने इस अवधि में अपनी शेयर होल्डिंग को 5.72 पर्सेंट से बढ़ाकर 8.29 पर्सेंट कर लिया। इसी अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी हिस्सेदारी 8.05 पर्सेंट से बढ़कर 8.97 पर्सेंट कर ली। जबकि, सार्वजनिक हिस्सेदारी 34.49 पर्सेंट से घटकर 33.24 पर्सेंट रह गई।

कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे

जेन टेक्नोलॉजीज को दिसंबर 2024 की तिमाही के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 38.62 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 22 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.67 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग आधा हो गया है। सितंबर तिमाही में जेन टेक्नोलॉजीज का नेट प्रॉफिट 65.24 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू की बात करें तो यह सितंबर क्वार्टर में सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 141.52 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 98.08 करोड़ रुपये रहा था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें