Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़after rbi s action hdfc and axis bank share prices fell

RBI की कार्रवाई के बाद HDFC और Axis बैंक के शेयर के गिरे भाव

  • HDFC Bank, Axis Bank Share Price: एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक पर कुल 2.91 करोड़ रुपये के जुर्माने की कार्रवाई के बाद दोनों के शेयरों पर दबाव है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 04:11 AM
share Share
पर्सनल लोन

HDFC Bank, Axis Bank Share Price: आरबीआई की कार्रवाई के बाद एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर आ गए। दूसरी ओर बैंक निफ्टी भी दबाव में है। इस इंडेक्स में शामिल सभी 12 स्टॉक्स लाल निशान पर हैं। इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, पीएनबी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एयू बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर सुबह के सत्र में लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

एचडीएफसी और एक्सिस बैंक पर 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना

बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामक और वैधानिक अनुपालन में कमियों के लिए एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक पर कुल 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसका असर आज बैंकिंग स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है।

1182.50 रुपये पर आ गए एक्सिस के शेयर

एक्सिस बैंक के शेयर 0.40 पर्सेंट गिरकर 1182.50 रुपये पर आ गए थे। जबकि, एचडीएफसी बैंक में 0.51 पर्सेंट की गिरावट थी। यह सुबह साढ़े नौ बजे के करीब 1641.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, बंधन बैंक 1.23 पर्सेंट की गिरावट के साथ 197.58 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

दोनों बैंकों पर क्यों लगा जुर्माना

एक्सिस बैंक पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम से संबंधित उल्लंघनों और 'जमा पर ब्याज दर', KYC और क्रेडिट फ्लो एग्रीकल्चरल कोलैटरल फ्री एग्रीकल्चर लोन' के निर्देशों का पालन न करने के लिए 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक को 'जमा पर ब्याज दर', 'वसूली एजेंटों' और 'कस्टमर सर्विस' से संबंधित निर्देशों का पालन न करने के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना मिला। जुर्माना ऐक्सिस बैंक के लिए 31 मार्च, 2023 तक RBI द्वारा किए गए सुपरविजरी इवैल्युएशन और HDFC बैंक के संचालन की समीक्षा के बाद लगाए गए।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें