TIME ने भी माना अडानी ग्रुप का लोहा, हिंडनबर्ग विवाद के बीच मिली गुड न्यूज
- टाइम की ओर से किए गए मूल्यांकन में अडानी ग्रुप की 11 सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ पर विचार किया गया। अन्य तीन सूचीबद्ध कंपनियां इन आठ कंपनियों की सब्सिडयरी हैं।
हिंडनबर्ग विवाद के बीच वैश्विक स्तर पर अडानी ग्रुप का दबदबा बना हुआ है। दरअसल, टाइम मैगजीन ने अडानी समूह की कंपनियों को वर्ल्ड बेस्ट कंपनीज- 2024 की सूची में रखा है। अडानी ग्रुप ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे समूह के कर्मचारियों की संतुष्टि, रेवेन्यू ग्रोथ के अलावा स्थिरता को दिखाता है। बता दें कि तीन मोर्चे पर मूल्यांकन किया गया है। इसमें कर्मचारी संतुष्टि, राजस्व वृद्धि और स्टैबिलिटी है। समूह को ये गुड न्यूज ऐसे समय में मिली है जब अमेरिका के शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की ओर से नए-नए दावे किए जा रहे हैं।
टाइम की ओर से किए गए मूल्यांकन में अडानी ग्रुप की 11 सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ पर विचार किया गया। अन्य तीन सूचीबद्ध कंपनियां इन आठ कंपनियों की सब्सिडयरी हैं।
1. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड
2. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड
3. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
4. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड
5. अडानी टोटल गैस लिमिटेड
6. अडानी सीमेंट्स लिमिटेड
7. अडानी पावर लिमिटेड
8. अडानी विल्मर लिमिटेड
समूह की कंपनियों के शेयर में गिरावट
इस बीच, शुक्रवार को अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। समूह से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति के कई स्विस खातों को जब्त किए जाने के दावे के बीच सात कंपनियों के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई पर अडानी पावर के शेयरों में 2.73 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 2.42 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 1.37 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.17 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 0.76 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में 0.55 प्रतिशत और अडानी विल्मर में 0.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, समूह की तीन कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं। एसीसी के शेयरों में 1.94 प्रतिशत, एनडीटीवी में 1.01 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स में 0.01 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।