रेलवे से ₹716 करोड़ के ऑर्डर मिलने के बाद इस शेयर को खरीदने की मची लूट
- जून तिमाही के अंत में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹15,642 करोड़ थी, जो FY24 राजस्व के 3 गुना के बराबर थी। इन परियोजनाओं का 91 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार और शेष 9 प्रतिशत निजी क्षेत्र से आता है।
HG Infra Engineering Share Price: एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत बढ़कर 1,574 रुपये पर पहुंच गए। स्टॉक में इस रैली की मुख्य वजह कंपनी को गुरुवार को सेंट्रल रेलवे से 716 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर है। एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग की विशेषता विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के निर्माण, डेवलपमेंट, डिजाइन और प्रबंधन में है।
कंपनी की फाइलिंग के अनुसार एलओए धुले और नारदाना के बीच एक नई ब्रॉड गेज लाइन बिछाने के लिए है, जो इंजीनियरिंग और प्रोक्योरमेंट कॉन्ट्रैक्ट मोड के तहत लगभग 49.45 किलोमीटर को कवर करता है। गुजरात में छह लेन की सड़क को अपग्रेड करने के लिए सोमवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से 781 करोड़ रुपये के कांट्रैक्ट के बाद एचजी इंफ्रा के लिए यह दूसरा बड़ा ऑर्डर है।
बीते अगस्त में कंपनी ने हाइब्रिड एन्युटी मोड के तहत गुजरात में एनएच-47 पर नारोल जंक्शन और सरखेज जंक्शन के बीच एक एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण सहित मौजूदा छह लेन की सड़क के एलीवेशन के लिए एमओआरटीएच से 883 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर भी हासिल किया है।
ऑर्डर की बरसात
कंपनी पर ऑर्डर की बारिश हो रही है। अभी जून तिमाही के अंत में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹15,642 करोड़ थी, जो FY24 राजस्व के 3 गुना के बराबर थी। इन परियोजनाओं का 91 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार और शेष 9 प्रतिशत निजी क्षेत्र से आता है।
कंपनी सड़क और रेलवे परियोजनाओं के अलावा अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। 24 मार्च को इसने अपना पहला सोलर प्रोजेक्ट हासिल की, जिसकी लागत राजस्थान में जेडीवीवीएनएल से 1,307 करोड़ रुपये थी। यह परियोजना एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें एचजीईआईएल की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इसके अलावा कंपनी अपने बिजनेस प्रोफाइल को और विविधता प्रदान करने के लिए जल खंड में ऑर्डर सुरक्षित करना चाहती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपने ताजा नोट में कहा कि स्ट्रेटजिक डायवर्सिफिकेशन से कंपनी को फायदा हो सकता है। कंपनी वित्त वर्ष 2025 में 10,000-12,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर फ्लो की उम्मीद कर रही है।
इसमें राजमार्ग परियोजनाओं से 8,000 करोड़ रुपये, रेलवे परियोजनाओं से 2,000 करोड़ रुपये और सोलर और जल परियोजनाओं से 1,000 करोड़ रुपये जोड़ने का अनुमान है। कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अगले 2-3 साल में उसकी ऑर्डर बुक का 35-40 पर्सेंट नॉन-रोड प्रोजेक्ट्स से आएगा। अप्रैल में स्टॉक ने तीन साल में अपना सबसे बड़ा मासिक प्रॉफिट पोस्ट किया, जो 30 प्रतिशत बढ़ गया। यह तेजी मई में 27 प्रतिशत और जुलाई में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अगले दो महीनों में जारी रही।
निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न
कंपनी ने दो साल से भी कम समय में अपने शेयरों में 147 फीसदी और सिर्फ 5 साल में आश्चर्यजनक रूप से 727 फीसदी की बढ़त देखी है। अभी तक स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 83 प्रतिशत रिटर्न दिया है। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 1,506 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने सालाना आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 243 करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 140 करोड़ रुपये का एबिटडा पोस्ट किया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।