Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Aditya birla group launches 5000 crore rs jewellery business brand indriya detail is here

बिड़ला ने ज्वेलरी बिजनेस में की एंट्री, टाटा से अंबानी तक की बढ़ेगी टेंशन!

  • आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह प्रवेश समूह के लिए एक स्वाभाविक विस्तार है, जो पिछले 20 वर्षों से फैशन खुदरा और जीवनशैली उद्योग में है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 01:21 PM
पर्सनल लोन

आदित्य बिड़ला समूह ने आभूषण ब्रांड 'इंद्रिय' की शुरुआत के साथ ही 6.7 लाख करोड़ रुपये के भारतीय आभूषण बाजार में कदम रखा। समूह ने एक बयान में कहा कि उसने आभूषण कारोबार का खुदरा नेटवर्क स्थापित करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। इसके साथ ही समूह ने अगले पांच साल में आभूषण क्षेत्र के शीर्ष तीन खुदरा विक्रेताओं में शामिल होने का लक्ष्य रखा है।

4 स्टोर खोलने का प्लान

इंद्रिय ब्रांड के चार स्टोर तीन शहरों- दिल्ली, इंदौर और जयपुर में खोले जाएंगे। समूह की योजना छह महीने के भीतर 10 से अधिक शहरों में इसका विस्तार करने की है। बिड़ला समूह अपने मजबूत ब्रांड इक्विटी और बाजार की गहरी जानकारी का लाभ उठाते हुए अपने उपभोक्ता पोर्टफोलियो को मजबूत कर रहा है। ब्रांड के पास 13 शहरों में 3,500 कारीगरों द्वारा तैयार किए गए 15,000 आभूषण (स्टॉक कीपिंग यूनिट) हैं। बिड़ला ने यह भी साझा किया कि कंपनी का लक्ष्य हर 45 दिनों में स्टोर्स में नए डिजाइन पेश करना है। उन्होंने कहा कि ये स्टोर औसत राष्ट्रीय ब्रांडों की तुलना में आकार में 40 प्रतिशत बड़े होंगे।

इंद्रिया नाम का अर्थ

बिड़ला समूह के ब्रांड का नाम इंद्रिया संस्कृत का एक शब्द है। यह भाषा सही मायने में भारत की समृद्ध संस्कृति का दूसरा नाम है। सरल शब्दों में कहें तो इंद्रिया का मतलब- इन्द्र से संबंधित है, जो देवों के देवता हैं। 

टाटा, रिलायंस को मिलेगी टक्कर

ब्रांडेड आभूषण खंड में 'इंद्रिय' के साथ कदम रखने के बाद आदित्य बिड़ला समूह बाजार के अगुवा ब्रांड टाटा समूह के तनिष्क और रिलायंस के स्वामित्व वाले ब्रांड रिलायंस ज्वेल्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह प्रवेश समूह के लिए एक स्वाभाविक विस्तार है, जो पिछले 20 वर्षों से फैशन खुदरा और जीवनशैली उद्योग में है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें