Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani total gas chief financial officer parag parikh resigns what is reason behind know here
अडानी की कंपनी के मैनेजमेंट को झटका, CFO ने अचानक दिया इस्तीफा

अडानी की कंपनी के मैनेजमेंट को झटका, CFO ने अचानक दिया इस्तीफा

संक्षेप: अडानी ग्रुप को लेकर एक बड़ी खबर है। अडानी टोटल गैस के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) पराग पारिख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पारिख का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Tue, 30 Sep 2025 08:51 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अडानी समूह की गैस सप्लाई कंपनी अडानी टोटल गैस के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) पराग पारिख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पारिख का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा-हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि पराग पारिख, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। अडानी टोटल गैस ने बताया कि पराग पारिख अब कंपनी छोड़कर अन्य पेशेवर अवसरों की तलाश करेंगे। कंपनी ने कहा कि उनके स्थान पर नए व्यक्ति की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है और आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी।

कौन है पराग पारिख?

पराग पारिख के पास भारत के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग तीन दशक का अनुभव है। अडानी टोटल गैस में उन्होंने छह साल से अधिक समय तक CFO के रूप में सेवाएं दीं। उनके नेतृत्व में कंपनी ने वित्तीय प्रबंधन और कारोबारी रणनीतियों में मजबूती हासिल की। अडानी टोटल गैस से पहले, पराग पारिख ने जीएमआर ग्रुप के साथ करीब पांच वर्षों तक काम किया। वहां वह ग्रुप हेड ऑफ फाइनेंस रहे और कंपनी के बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को वित्तीय दृष्टिकोण से दिशा दी।

इससे पहले वह गैमन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और CFO के पद पर भी काम कर चुके हैं। जनवरी 2025 से पराग पारिख FICCI की CFO काउंसिल के सदस्य भी रहे हैं। यह काउंसिल देश के बड़े कॉर्पोरेट CFOs का एक मंच है, जो वित्तीय नीतियों और कारोबारी माहौल पर राय देता है।

पराग पारिख ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन कॉमर्स पूरा किया। साल 1997 में उन्होंने मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट (MET लीग ऑफ कॉलेजेज) से फाइनेंस में MBA किया।

शेयर का हाल

शेयर पर रहेगी नजर

पाराग पारिख का इस्तीफा अडानी टोटल गैस के लिए एक अहम घटनाक्रम है। अब कंपनी के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। इस शेयर की कीमत 625 रुपये के स्तर पर है। मंगलवार को यह एक दिन पहले के मुकाबले 0.71% गिरकर बंद हुआ।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।