Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़adani power Maruti Suzuki and eternal share gain 27 percent in 3 month in market selloff do you own
जोमैटो से अडानी की कंपनी तक… 3 महीने में इन शेयर का शानदार रिटर्न, आपका है दांव?

जोमैटो से अडानी की कंपनी तक… 3 महीने में इन शेयर का शानदार रिटर्न, आपका है दांव?

संक्षेप: बीते कुछ महीनों से भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव आया है। हालांकि, इस माहौल के बीच भी कुछ शेयरों ने तगड़ा रिटर्न दिया है। इनमें से एक शेयर गौतम अडानी समूह की कंपनी का भी है। इसके अलावा इटरनल और मारुति के शेयरों ने भी शानदार रिटर्न दिया है।

Tue, 7 Oct 2025 07:12 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बीते कुछ महीनों से भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव आया है। ट्रंप के टैरिफ की बात हो या फिर हाई वैल्यूएशन, ऐसे कई कारण हैं जिसने निवेशकों को अलर्ट मोड में रखा है। हालांकि, इस माहौल के बीच भी कुछ शेयरों ने तगड़ा रिटर्न दिया है। इनमें से एक शेयर गौतम अडानी समूह की कंपनी का भी है। इसके अलावा इटरनल और मारुति के शेयरों ने भी शानदार रिटर्न दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अडानी पावर में उछाल

अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर के शेयर ने तीन महीने की अवधि में करीब 27% की बढ़त दर्ज की है। कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹119.34 से बढ़कर ₹152 तक पहुंचा। हालांकि मंगलवार को यह शेयर मामूली गिरावट के साथ ₹151.45 पर बंद हुआ। यहां बता दें कि अडानी पावर ने 1:5 रेश्यो से शेयरों को स्प्लिट भी किया। अडानी पावर के निदेशक मंडल ने एक अगस्त 2025 को अपनी बैठक में खुदरा और छोटे निवेशकों की अधिक भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए शेयर विभाजन को मंजूरी दी थी। इसके तहत 10 रुपये मूल्य के प्रत्येक शेयर को दो रुपये अंकित मूल्य वाले पांच पूर्ण चुकता शेयर में विभाजित किया गया, जो सभी दृष्टियों से समान होंगे। इस विभाजन की वजह से 700 रुपये के स्तर का शेयर अब 150 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

इटरनल लिमिटेड

कभी जोमैटो के नाम से शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी इटरनल लिमिटेड ने तीन महीने में लगभग 29% का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी का शेयर ₹258.65 से बढ़कर ₹335.05 तक पहुंचा और मंगलवार को ₹337.85 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹3.26 लाख करोड़ है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड

इसी अवधि में मारुति के शेयर ने निवेशको को लगभग 27% का रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर ₹12,520.95 से बढ़कर ₹16,004.35 तक पहुंचा और मंगलवार को ₹16,084.50 पर बंद हुआ। पिछले महीने इसने ₹16,438.20 का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।