Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Ports to acquire 80 percent majority stake in Astro Offshore Group share price 1487 rupees

अडानी की झोली में आई एक और कंपनी, 15 साल पुराना है कारोबार

  • Adani Group New Deal: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) लिमिटेड ने एस्ट्रो ऑफशोर में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी 18.5 करोड़ डॉलर में खरीदने के लिए समझौता किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 12:22 PM
share Share
पर्सनल लोन

Adani Group New Deal: गौतम अडानी समूह की कंपनी ने एक और बड़ी डील की है। समूह का पोर्ट कारोबार अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) लिमिटेड ने एस्ट्रो ऑफशोर में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी 18.5 करोड़ डॉलर में खरीदने के लिए समझौता किया है। एपीएसईजेड ने शुक्रवार को कहा कि यह सौदा पूर्ण रूप से नकद में है। आज अडानी पोर्ट्स के शेयर बीएसई पर 1487.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसमें मामूली तेजी देखी गई थी।

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने कहा कि एस्ट्रो के मौजूदा प्रवर्तकों के पास शेष 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। कंपनी ने कहा, “एपीएसईजेड ने एस्ट्रो में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 18.5 करोड़ डॉलर के पूर्ण नकद सौदे में एक पक्का समझौता किया है।” बयान के अनुसार, साल 2009 में गठित एस्ट्रो पश्चिम एशिया, भारत, सुदूर पूर्व एशिया और अफ्रीका की एक अग्रणी वैश्विक ओएसवी परिचालक है। कंपनी ने कहा कि एस्ट्रो के पास 26 ऑफशोर सपोर्ट वेसल्स (ओएसवी) का बेड़ा है। 30 अप्रैल, 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान एस्ट्रो का राजस्व 9.5 करोड़ डॉलर और कर-पूर्व आय (एबिटा) 4.1 करोड़ डॉलर रही थी।

कितनी है गौतम अडानी की संपत्ति

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। हुरुन इंडिया की 2024 की लिस्ट के मुताबिक, अडानी 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय हैं। पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति में 95 प्रतिशत का तगड़ा उछाल आया है। साल 2023 की हुरुन इंडिया सूची में अडानी की संपत्ति 57 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 4.74 लाख करोड़ रुपये रह गई थी। दरअसल जनवरी, 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए कई गंभीर आरोपों के कारण अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। समूह ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें