Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़adani or ambani who will get entry in top 10 billionaires first this time

अडानी या अंबानी? टॉप-10 अरबपतियों में इस बार पहले किसे मिलेगी एंट्री?

  • Adani Vs Ambani: गौतम अडानी और मुकेश अंबानी दोनों एशियाई दिग्गज दुनिया के अमीरों की टॉप-10 लिस्ट में एंट्री की होड़ में हैं। 10वें नंबर पर काबिज सर्गी ब्रिन को हटाने के लिए अडानी को 19 अरब डॉलर से अधिक की जरूरत पड़ेगी और अंबानी को 25 अरब डॉलर से अधिक की।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Thu, 8 Aug 2024 03:55 AM
पर्सनल लोन

Adani Vs Ambani: दुनिया के 11वें और एशिया के पहले नंबर के रईस रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कुर्सी खतरे में है। इनके ठीक पीछे यानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 12वें नंबर पर काबिज अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हैं। गौतम अडानी और मुकेश अंबानी दोनों एशियाई दिग्गज दुनिया के अमीरों की टॉप-10 लिस्ट में एंट्री की होड़ में हैं। मंजिल अभी थोड़ी दूर है, लेकिन उसे पाना मुमकिन भी है। 10वें नंबर पर काबिज सर्गी ब्रिन को हटाने के लिए अडानी को 19 अरब डॉलर से अधिक की जरूरत पड़ेगी और अंबानी को 25 अरब डॉलर से अधिक की। इससे पहले भी ब्लूमबर्ग इंडेक्स में अडानी, अंबानी टॉप-10 में रह चुके हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले अडानी चौथे स्थान तक पहुंच गए थे।

अडानी की कमाई अंबानी से अधिक

अगर अभी की बात करें गौतम अडानी 106 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं। इनके ऊपर 110 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी हैं। गुरुवार को जारी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस साल मुकेश अंबानी ने अपने नेटवर्थ में 14 अरब डॉलर जोड़े तो अडानी ने 21.4 अरब डॉलर की कमाई की। बुधवार को भी अडानी की कमाई मुकेश अंबानी से करीब दोगुनी रही। अंबानी का नेटवर्थ 1.21 अरब डॉलर बढ़ा तो अडानी का 2.39 अरब डॉलर।

अंबानी ने लगातार चौथे साल नहीं ली सैलरी, चचेरे भाईयों को मिलते हैं करोडों रुपये

एलन मस्क टॉप लूजर

दुनिया भर के अरबपतियों में एलन मस्क बुधवार 7 अगस्त की कमाई के मामले में टॉप लूजर रहे। उनकी संपत्ति 6.31 अरब डॉलर घट गई। हालांकि, मस्क 223 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के नंबर वन रईस हैं। टेक कंपनियों से जुड़े अरबपतियों की संपत्ति में बुधवार को सबसे अधिक गिरावट देखी गई। जेनसेन हुआंग ने 4.57 अरब डॉलर गंवाए, माइकल डेल को 3.83 अरब डॉलर और लैरी एलिशन को 2.07 अरब डॉलर का झटका लगा। मार्क जुकरबर्ग की दौलत भी 1.74 अरब डॉलर घट गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें