अडानी ने गंवाई दौलत, हिंडनबर्ग की दूसरी रिपोर्ट के बाद रुतबा भी घटा
- Adani Ki kamai: 15 अगस्त को जारी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एशिया के दूसरे सबसे रईस गौतम अडानी का रुतबा भी थोड़ा कम हो गया है। अंबानी और अडानी के बीच एक तीसरा शख्स आ गया है।
हिंडनबर्ग की दूसरी रिपोर्ट के बाद एशिया के दूसरे सबसे रईस गौतम अडानी की न केवल संपत्ति घटी बल्कि दुनिया के अरबपतियों में उनका रुतबा भी थोड़ा कम हो गया। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अब एक स्थान फिसल कर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जेनसेन हुआंग अब अडानी से आगे निकल कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 11वें पोजीशन पर रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की 15 अगस्त की लेटेस्ट लिस्ट में एलन मस्क 230 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हालांकि, बुधवार को दौलत गंवाने वालों में वह टॉप पर रहे। उनका नेटवर्थ 4.61अरब डॉलर कम होगया। लैरी पेज को 2.70 अरब डॉलर का झटका लगा। सर्गी ब्रिन को 2.49 अरब डॉलर को चोट पहुंची, जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे अडानी को 1.10 अरब डॉलर का झटका लगा।
नई रिपोर्ट में क्या है
बता दें हिंडनबर्ग 10 अगस्त को अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया था कि सेबी की चीफ माधबी पुरी और उनके पति धवल बुच की अडानी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी थी और अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर के भाव बढ़ाने के लिए फंड्स का इस्तेमाल किया गया।
इन आरोपों का असर जनवरी 2023 वाली रिपोर्ट जैसा तो नहीं पड़ा फिर थोड़ी चोट तो दे ही दिया। अडानी ग्रुप के शेयर 9 अगस्त के बंद की तुलना में गिरे हैं। बुधवार को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट रही, जिससे अडानी के नेटवर्थ में 1.10 अरब डॉलर की सेंध लग गई। हिंडनबर्ग की दूसरी रिपोर्ट से पहले 9 अगस्त को अडानी का नेटवर्थ 105 अरब डॉलर था और वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 12वें पोजीशन पर थे।
पहली रिपोर्ट ने अडानी को दिया था बढ़ा झटका
जनवरी 2023 में अडानी के दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बनने के कुछ महीने बाद हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर स्टॉक हेरफेर और अकाउंटिंग धोखाधड़ी का आरोप लगाया। अडानी की निजी संपत्ति में 60% तक की गिरावट आई। अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-30 से भी बाहर हो गए।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।