Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़adani group stock acc share may jump upto rs 3300 possibility of jump up to 32 pc

₹3300 पर पहुंच सकता है अडानी का यह शेयर, 32% तक उछाल की संभावना

  • Adani Group Stocks: घरेलू ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ACC का टार्गेट प्राइस 3300 रुपये दिया है। यानी आज के रेट से यह करीब 32 पर्सेंट की उछाल दर्ज कर सकता है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 06:33 AM
share Share
पर्सनल लोन

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप का शेयर एससीसी सीमेंट आने वाले कुछ दिनों में 3300 रुपये तक पहुंच सकता है। आज यह 0.48 पर्सेंट नीचे 2500 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। घरेलू ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसका टार्गेट प्राइस 3300 रुपये दिया है। यानी आज के रेट से यह करीब 32 पर्सेंट की उछाल दर्ज कर सकता है।

अब तक 2748 पर्सेंट का रिटर्न: एसीसी के शेयर अब तक 2748 पर्सेंट का रिटर्न दे चुके हैं। एक जनवरी 1999 को यह शेयर मात्र 87.68 रुपये का था। पिछले 5 साल में इसमें 52 फीसद से अधिक चढ़ा है। जबकि, पिछले एक साल में इसमें करीब 25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। इस साल अब तक इसने 11 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 2844 रुपये और लो 1803 रुपये है।

एसीसी खरीदें, बेचें या होल्ड करें: लाइव मिंट पर दिए गए एनालिसिस व्यूज की बात करें तो कुल 32 एक्सपर्ट्स में से 9 ने Stromg Buy और 10 ने Buy रेटिंग दी है। इनके अलावा 7 विश्लेषकों ने होल्ड करने की सलाह दी है। जबकि, छह ने बेचने की सिफारिश की है।

ये भी पढ़े:ड्रोन बनाने वाली कंपनी को मिला 2.40 लाख डॉलर का ऑर्डर, उछल कर गिरा शेयर

क्या कह रहे टेक्निकल ट्रेंड्स: टेक्निकल ट्रेंड्स की बात करें तो लॉन्ग टर्म के लिहाज से यह न्यूट्रल है, लेकिन शॉर्ट टर्म के लिए बुलिश। मिंट के मुताबिक अगर यह स्टॉक ऊपर की ओर चढ़ता है तो 3707 रुपये को टच कर सकता है। मिड रेंज में यह 2835 रुपये और गिरा तो 2100 के लेवल पर जा सकता है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें