Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Group shares rally on hold have given up to 41 pc return in 5 days

अडानी ग्रुप के शेयरों की रैली पर ब्रेक, 5 दिन में 41% तक दे चुके हैं रिटर्न

  • Adani Group Stocks: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 1.38 और अडानी पोर्ट्स में एक पर्सेंट से अधिक की तेजी है। जबकि, अडानी एंटरप्राइजेज 0.18 फीसद, अडानी पावर 1.39 पर्सेंट, अडानी टोटल गैस लिमिटेड 4.92 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है। अडानी विल्मर भी लाल निशान पर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 10:53 AM
share Share
Follow Us on

Adani Group Stocks: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच आज अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में तेजी तो कुछ में गिरावट देखने को मिल रही है। अधिकतर शेयरों में आई रैली आज थम गई है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 1.38 और अडानी पोर्ट्स में एक पर्सेंट से अधिक की तेजी है। जबकि, अडानी एंटरप्राइजेज 0.18 फीसद, अडानी पावर 1.39 पर्सेंट, अडानी टोटल गैस लिमिटेड 4.92 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है। अडानी विल्मर भी लाल निशान पर है।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में भी करीब 3.37 पर्सेंट गिरावट है। सांघी इंडस्ट्रीज में मामूली बढ़त है। एसीसी और अंबुजा सीमेंट में 1-1 पर्सेंट की तेजी है। एनडीटीवी एक पर्सेंट से नीचे ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें:जांच के बीच बांग्लादेश अडानी पावर डील पर फिर से करना चाहता है बातचीत

अडानी पावर में 100 रुपये की बढ़त

पिछले दिनों अडानी के शेयर लुढ़कने के बाद उठे और पिछले पांच दिनों अच्छी बढ़त हासिल की। आज की गिरावट के बावजूद पिछले पांच दिनों में अडानी पावर में 100 रुपये या 22 पर्सेंट की उछाल दर्ज की गई।

अडानी ग्रीन एनर्जी करीब 42 प्रतिशत उछला

अडानी ग्रुप की बेंचमार्क कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में इस अवधि में 8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। जबकि, अडानी ग्रीन एनर्जी करीब 42 प्रतिशत या 400 रुपये प्रति शेयर उछला। पांच दिन में उड़ान भर रहे अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी एनर्जी सॉल्यूशन ने भी 30 फीसद से अधिक की तेजी दर्ज की। हर शेयर पर इसने 190 रुपये से अधिक का मुनाफा कमवाया। इस अवधि में एटीजीएल भी करीब 30 फीसद उछला।

इनकी उड़ान कमजोर रही

पिछले 5 दिनों में अडानी के शेयरों में अडानी विल्मर केवल 6 पर्सेंट ही चढ़ पाया। एनडीटीवी की बढ़त भी साढ़े पांच प्रतिशत के आसपास रही। अंबुजा सीमेंट का रिटर्न सवा छह प्रतिशत रहा।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें