Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group firm adani green energy q1 earning net profit rises 95 percent stock gains check detail

95% उछला अडानी की इस कंपनी का मुनाफा, शेयर पर टूटे निवेशक, आपका है दांव?

  • गुरुवार को अडानी ग्रीन के शेयर 1820.70 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 6.10% की तेजी दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और भाव 1850 रुपये तक पहुंच गया।

95% उछला अडानी की इस कंपनी का मुनाफा, शेयर पर टूटे निवेशक, आपका है दांव?
Deepak Kumar एजेंसी लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 11:51 AM
पर्सनल लोन

Adani group stock: गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के प्रॉफिट में 95% उछाल आया। तिमाही नतीजे के बीच अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को अडानी ग्रीन के शेयर 1820.70 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 6.10% की तेजी दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और भाव 1850 रुपये तक पहुंच गया।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी का प्रॉफिट लगभग 95 प्रतिशत के उछाल के साथ 629 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 323 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आमदमी जून तिमाही में बढ़कर 3,122 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,550 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के सीईओ ने क्या कहा

अडानी ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंह ने कहा- कंपनी 2030 तक 50 गीगावाट क्षमता का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। इसमें पंप हाइड्रो के रूप में कम से कम पांच गीगावाट ऊर्जा भंडारण शामिल है। कंपनी की ऊर्जा बिक्री जून तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 735.6 करोड़ यूनिट हो गई है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 602.3 करोड़ यूनिट थी।

गुजरात में प्लांट शुरू

हाल ही में कंपनी ने गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े 30,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा प्लांट में 250 मेगावाट विंड एनर्जी उत्पादन का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। खावड़ा में 250 मेगावाट पवन क्षमता का परिचालन शुरू होने से 11,184 मेगावाट के सबसे बड़े परिचालन खंड के साथ भारत में कंपनी की नेतृत्व क्षमता और मजबूत होगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें