अडानी ने बनाई नई कंपनी, अब चीन में बजेगा डंका, जानिए क्या होगा कारोबार?
- अडानी समूह (Adani Group) ने सप्लाई चेन सॉल्यूशन और परियोजना मैनेजमेंट सेवाएं देने के लिए चीन में एक सब्सिडियरी कंपनी बनाई है। समूह ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
अडानी समूह (Adani Group) ने सप्लाई चेन सॉल्यूशन और परियोजना मैनेजमेंट सेवाएं देने के लिए चीन में एक सब्सिडियरी कंपनी बनाई है। समूह ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि सिंगापुर स्थित उसकी सब्सिडियरी कंपनी की सब्सिडियरी ने दो सितंबर, 2024 को चीन के शंघाई में स्थित एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अडानी एनर्जी रिसोर्सेज (शंघाई) कंपनी (एईआरसीएल) का गठन किया है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने, ''एईआरसीएल का गठन आपूर्ति श्रृंखला समाधान और परियोजना प्रबंधन सेवाएं देने का व्यवसाय करने के लिए किया गया है।'' इस सहायक कंपनी को अडानी ग्लोबल पीटीई (एजीपीटीई), सिंगापुर ने गठित किया है, जो अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी है। एईएल खनन, सड़क, हवाई अड्डे, डेटा सेंटर और जल अवसंरचना व्यवसाय से जुड़ी है। सूचना के अनुसार, ''एईआरसीएल को दो सितंबर, 2024 को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के कंपनी कानून के तहत गठित और पंजीकृत किया गया है।'' एईआरसीएल ने अभी तक अपना व्यावसायिक संचालन शुरू नहीं किया है।
महाराष्ट्र में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगा समूह
बता दें कि हाल ही में खबर मिली है कि अडानी समूह इजराइल की एक कंपनी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में कुल 83,947 करोड़ रुपये (10 अरब डॉलर) के निवेश से एक सेमीकंडक्टर विनिर्माण प्लांट लगाने जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने उच्च-प्रौद्योगिकी वाली चार विशाल परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिनमें अदाणी समूह की टावर सेमीकंडक्टर के साथ साझेदारी वाली परियोजना भी शामिल है। इन परियोजनाओं में कुल 1.17 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है और करीब 29,000 रोजगार अवसरों का सृजन होगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।