Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़adani group company sanghi industries share trade below 65 rs detail is here

₹65 से नीचे ट्रेड कर रहा अडानी का यह शेयर, GST बदलाव का कारोबार को होगा फायदा?

संक्षेप: बीएसई पर सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 64.46 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर 0.20% की मामूली बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 64.80 रुपये के स्तर तक पहुंचा था। यह शेयर मार्च 2025 में 50.10 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

Wed, 1 Oct 2025 08:33 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
₹65 से नीचे ट्रेड कर रहा अडानी का यह शेयर, GST बदलाव का कारोबार को होगा फायदा?

Sanghi Industries share: गौतम अडानी समूह की कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इनमें सीमेंट कंपनियां भी शामिल हैं। अडानी समूह की सीमेंट कंपनियों में अंबुजा, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज शामिल हैं। अडानी समूह की सांघी इंडस्ट्रीज एक ऐसी कंपनी है जिसके शेयर की कीमत 65 रुपये से भी कम है। बीते 22 सितंबर को जीएसटी कटौती लागू होने के बाद अब सीमेंट इंडस्ट्री में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। आइए इस शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत

सप्ताह के तीसरे दिन बीएसई पर सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 64.46 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर 0.20% की मामूली बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 64.80 रुपये के स्तर तक पहुंचा था। यह शेयर मार्च 2025 में 50.10 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 90.52 रुपये था। शेयर का यह भाव नवंबर 2024 में था। शेयरधारिता की बात करें तो, सांघी में प्रमोटर्स का हिस्सा लगभग 75 प्रतिशत है, जबकि बाकी का 25 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डर्स में बांटा गया है। इस हिस्सेदारी में अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी भी प्रमुख है । अंबुजा सीमेंट्स के पास लगभग 15,00,45,102 शेयर, जो कुल हिस्सेदारी का 58.08 प्रतिशत बनाते हैं।

सीमेंट पर जीएसटी दर में कटौती का मिलेगा फायदा?

सीमेंट पर जीएसटी दर में कटौती से न केवल घरेलू विनिर्माताओं को मदद मिलेगी बल्कि इससे इंफ्राके विकास की गति भी तेज होगी और देश में औद्योगिक विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। बीते दिनों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का स्वामित्व रखने वाली अडानी सीमेंट ने कहा कि सीमेंट पर कर में कमी से देश की बुनियादी संरचना में तेजी आएगी, औद्योगिक विस्तार को बढ़ावा मिलेगा और देश को बहु-खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में मजबूती मिलेगी।

अडानी सीमेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद बहेटी ने कहा कि यह सुधार करों को तर्कसंगत बनाने से कहीं अधिक है। यह आत्मविश्वास, गति एवं उद्देश्य का संकेत है जो यह सुनिश्चित करता है कि देश की वृद्धि का अगला युग अधिक मजबूत, ‘स्मार्ट’ एवं टिकाऊ नीवं पर खड़ा हो।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।