₹2500 के पार जाएगा अडानी का यह शेयर, अभी खरीदने पर होगा बड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- लगाओ दांव
- Adani Green Energy shares: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को 2% से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 1816 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Adani Green Energy shares: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को 2% से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 1816 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, शुरुआती कारोबार में इस शेयर में 6% तक गिर गए थे और यह 1656 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गया था। बता दें कि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इस शेयर पर 'बाय' रेटिंग दी है। एमके ग्लोबल ने इस शेयर ₹2,550 का टारगेट प्राइस दिया है। यानी आने वाले दिनों में 43% की तेजी आ सकती है।
क्या है डिटेल
अडानी ग्रीन एनर्जी की परिचालन रिन्यूएबल एनर्जी (आरई) कैपासिटी पिछले पांच सालों में सीएजीआर 41% थी। इसने गुजरात और राजस्थान में 50 गीगावॉट से अधिक और निकासी दृश्यता के साथ पीएसपी के लिए 5 गीगावॉट से अधिक सौर-पवन विकास के लिए स्थल सुरक्षित किए हैं। एमके के अनुसार, अब गति गुजरात-राजस्थान सुपरसाइट्स में केंद्रित होगी। एमके का मानना है कि अडानी ग्रीन की प्लेन वेनिला आरई बाजार हिस्सेदारी वित्तीय वर्ष 2024 में 8% से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2030 तक 15% हो जाएगी और व्यापारिक क्षमता 5-6% से बढ़कर 20% हो जानी चाहिए। कंपनी का समेकित नेट कर्ज वित्त वर्ष 2014 में बढ़कर ₹53,900 करोड़ हो गया है, जो वित्त वर्ष 2018 में ₹9,200 करोड़ था। ब्रोकरेज ने कहा, "हमें उम्मीद है कि एजीईएल की कर्ज लागत धीरे-धीरे कम होगी।"
एक बार फिर अडानी पर हिंडनबर्ग का अटैक, क्या फिर शेयरों में आएगा भूचाल?
इस सुस्त शेयर वाली कंपनी का हिंडनबर्ग ने किया जिक्र, आपका है दांव तो पढ़ें डिटेल
कंपनी के शेयरों के हाल
सालभर में यह शेयर 88% चढ़ा है। पांच साल में इसमें 3700% की तेजी आई थी। इस दौरान यह शेयर 46 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया था। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 2,173.65 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 816 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,82,591.39 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।