Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Green Energy shares in focus as report says TotalEnergies may pare stake stock crash
अडानी समूह की कंपनी से बाहर निकलेगी फ्रांस की यह दिग्गज फर्म, शेयर में गिरावट

अडानी समूह की कंपनी से बाहर निकलेगी फ्रांस की यह दिग्गज फर्म, शेयर में गिरावट

संक्षेप: भारत में टोटलएनर्जीज के रिन्यूएबल पोर्टफोलियो का लगभग 25% हिस्सा अडानी ग्रुप के साथ संयुक्त उपक्रमों और अडानी ग्रीन एनर्जी में सीधे हिस्सेदारी से आता है। अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज करीबन 2 पर्सेंट तक टूटकर 1,023 रुपये पर आ गए थे। 

Tue, 30 Sep 2025 12:34 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Adani Green Energy Share: अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज करीबन 2 पर्सेंट तक टूटकर 1,023 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक खबर है। दरअसल, फ्रांसीसी एनर्जी कंपनी टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) अपने रिन्यूएबल एनर्जी के निवेशों को अमेरिका, ब्राजील और यूरोप के बाहर बेचने का फैसला किया है। इसके तहत कंपनी भारत से भी बाहर जाएगी। भारत में टोटलएनर्जीज के रिन्यूएबल पोर्टफोलियो का लगभग 25% हिस्सा अडानी ग्रुप के साथ संयुक्त उपक्रमों और अडानी ग्रीन एनर्जी में सीधे हिस्सेदारी से आता है।

क्या है डिटेल

टोटलएनर्जीज के सीईओ पैट्रिक पुइयाने (Patrick Pouyanne) ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी एक मजबूत और बढ़ती हुई कंपनी है, लेकिन भविष्य में टोटलएनर्जीज अपनी ग्रीन ऊर्जा पोर्टफोलियो को अडानी के साथ बढ़ाएगा नहीं। उन्होंने कहा, “मैं अपनी हिस्सेदारी अडानी ग्रीन में बेचकर बहुत खुश रहूंगा।” पुइयाने ने यह भी बताया कि यह हिस्सेदारी लगभग 2 बिलियन डॉलर में खरीदी गई थी, और अब इसकी कीमत लगभग 8 बिलियन डॉलर है। इसके अलावा, टोटलएनर्जीज ने कैपेक्स यानी पूंजीगत खर्च में कटौती की योजना भी घोषित की है। 2027 से 2030 तक सालाना खर्च 1 बिलियन डॉलर कम करके 15–17 बिलियन डॉलर प्रति साल किया जाएगा। यह कदम कंपनी के 7.5 बिलियन डॉलर बचाने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

कंपनी की योजना

टोटलएनर्जीज ने घोषणा की है कि वह 2027 से सालाना पूंजीगत खर्च में 1 बिलियन डॉलर की कटौती करेगी। इसके बाद कंपनी का सालाना खर्च 15–17 बिलियन डॉलर के बीच रहेगा। कंपनी का यह कदम 7.5 बिलियन डॉलर बचाने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है। कमजोर तेल कीमतों के कारण तिमाही शेयर बायबैक भी धीमा कर दिया गया है। सीईओ पैट्रिक पुइयाने ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि, “हम कम कैपेक्स और ओपेक्स में भी समान विकास कर सकते हैं।” कंपनी ने यह लक्ष्य रखा है कि 2030 तक तेल, गैस और बिजली उत्पादन में सालाना 4% की वृद्धि की जाएगी, जबकि संचालन से होने वाले उत्सर्जन में कमी की जाएगी।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।