Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Green Energy Share may cross 2100 rupee level Jefferies given buy rating

2100 रुपये के पार जा सकता है अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट्स ने कहा- खरीदो शेयर

  • अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 2100 रुपये के पार पहुंच सकते हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2173.65 रुपये है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 05:08 AM
share Share
पर्सनल लोन

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर तेजी के साथ 1826.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में अभी और तेजी आ सकती है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी का कवरेज शुरू किया है। जेफरीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों के लिए 2130 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। यानी, शुक्रवार के क्लोजिंग लेवल से अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में करीब 18 पर्सेंट का उछाल आ सकता है।

52 हफ्ते के हाई से नीचे से है प्राइस टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज की तरफ से तय किया गया प्राइस टारगेट अडानी ग्रीन एनर्जी के 52 हफ्ते के हाई लेवल से कम है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2173.65 रुपये है। ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में लिखा है कि कैपेसिटी को 11 गीगावॉट से साल 2030 तक 50 गीगावॉट करने से जुड़ी अडानी ग्रीन एनर्जी की जर्नी प्रक्रिया में है। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के पास गुजरात में एक सिंगल लोकेशन में 538 स्क्वायर किलोमीटर की जमीन है। गुजरात के खावड़ा लोकेशन में कंपनी की प्लान्ड 50 गीगावॉट कैपेसिटी में से 30 गीगावॉट कैपेसिटी होगी।

ये भी पढ़े:PSU स्टॉक 31 जुलाई को करेगा डिविडेंड और बोनस शेयर पर फैसला, शेयरों की मची लूट

एक साल में 67% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) के शेयरों में पिछले एक साल में 67 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2023 को 1093.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2024 को 1826.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 17 महीने में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 275 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले 5 साल में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 3790 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 2 अगस्त 2019 को 46.95 रुपये पर थे। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 29 जुलाई 2024 को 1826.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 816 रुपये है।

ये भी पढ़े:इस मल्टीबैगर पीएसयू को ₹10,000 करोड़ से अधिक का मिला कांट्रैक्ट, शेयरों में तेजी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें