Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Enterprises and Adani Energy Solutions may soon tap markets for QIPs share may impact

अडानी ग्रुप का फंड जुटाने के लिए सुपर प्लान, कर्ज कम करने पर फोकस, शेयर पर भी दिखेगा असर?

  • Adani Group Latest News: अडानी ग्रुप की दो कंपनियां- अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) के जरिए बड़ी रकम जुटाने की तैयारी में हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 04:02 PM
share Share
Follow Us on

Adani Group Latest News: अडानी ग्रुप की दो कंपनियां- अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) के जरिए बड़ी रकम जुटाने की तैयारी में हैं। यह रकम करीब 2.5 बिलियन डॉलर की होगी। इसके लिए अडानी समूह पिछले कुछ हफ्तों से निवेशकों के साथ बातचीत कर रहा है और केंद्रीय बजट के बाद 2 क्यूआईपी लॉन्च किए जा सकते हैं।

किस कंपनी का क्या है प्लान

मनीकंट्रोल की खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि क्यूआईपी के तहत अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लगभग 750 मिलियन डॉलर (6,266 करोड़ रुपये) और अडानी एंटरप्राइजेज 1.5 बिलियन डॉलर (12,532 करोड़ रुपये) जुटाने वाले हैं। दोनों कंपनियां इस रकम का उपयोग कैपिटल एक्सपेंस और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ-साथ कुछ उधारी चुकाने के लिए करने की योजना बना रही हैं। जानकारी के मुताबिक जेफरीज और एक्सिस कैपिटल को दोनों कंपनियों के फंट जुटाने की प्रक्रिया का प्रबंधन करने के लिए नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें:140% प्रीमियम पर IPO, खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में मचाया गदर, ₹82 है भाव

शेयरधारकों ने दी थी मंजूरी

बता दें कि दोनों कंपनियों को हाल ही में फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों ने 16,600 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी, जबकि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरधारकों ने 12,500 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी।

हिंडनबर्ग विवाद के बाद रिकवरी मोड में शेयर

हिंडनबर्ग के आरोपों के करीब डेढ़ साल बाद अडानी समूह ने फंड जुटाने का फैसला लिया है। बता दें कि अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के आरोपों की वजह से अडानी समूह के शेयर बुरी तरह क्रैश हो गए थे। करीब एक साल तक संघर्ष करने के बाद अब समूह की कंपनियों के शेयर एक बार फिर अपने ट्रैक पर लौटते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:13 दिन से रॉकेट बना हुआ है यह शेयर, हर दिन लग रहा अपर सर्किट, ₹100 पर आया भाव

शेयर के क्या हाल

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर सुस्त नजर आ रहे हैं। गुरुवार को यह शेयर 1026.25 रुपये पर बंद हुआ। अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो यह शेयर 3142.05 रुपये पर था। कारोबार के अंत में शेयर 1.49% टूटकर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें