Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani energy q2 collection efficiency doubles YoY transmission order book at 60004 crore rs detail is here

अडानी की कंपनी ने अपने बिजनेस पर दिया बड़ा अपडेट, शेयर में सुस्ती, आपका है दांव?

संक्षेप: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट के बारे में जानकारी दी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 925.90 रुपये पर बंद हुआ।

Sat, 11 Oct 2025 01:57 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
अडानी की कंपनी ने अपने बिजनेस पर दिया बड़ा अपडेट, शेयर में सुस्ती, आपका है दांव?

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि मजबूत राजस्व वसूली और ऑपरेशनल स्किल के चलते इसका कैश फ्लो परफॉर्मेंस स्टेबल और मजबूत बना हुआ है। फिलहाल अडानी एनर्जी के शेयर शुक्रवार को रेड जोन में बंद हुए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 925.90 रुपये पर बंद हुआ। बहरहाल, आइए जानते हैं कि कंपनी ने बिजनेस अपडेट के बारे में क्या कुछ बताया है।

₹60004 करोड़ तक का ऑर्डर बुक

सितंबर तिमाही में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने 190 सर्किट किलोमीटर नई ट्रांसमिशन लाइन जोड़ी, जिससे इसका कुल नेटवर्क 26,705 सर्किट किलोमीटर तक पहुंच गया है। वहीं, लाइन और सबस्टेशन ऑगमेंटेशन से जुड़े चार नए प्रोजेक्ट हासिल किए। इन सभी प्रोजेक्ट की संयुक्त क्षमता 4,000 MVA और कुल मूल्य ₹700 करोड़ है। इन परियोजनाओं के साथ कंपनी का कुल ट्रांसमिशन ऑर्डर बुक ₹60,004 करोड़ तक पहुंच गया है, जिसमें 13 प्रोजेक्ट शामिल हैं। कंपनी ने डिस्ट्रिब्यूशन लॉस को घटाकर 4.36% पर ला दिया है जबकि बिजली सप्लाई की विश्वसनीयता (ASAI) 99.999% पर स्थिर रही।

18.36 लाख नए मीटर लगाने का कॉन्ट्रैक्ट

स्मार्ट मीटरिंग सेगमेंट में कंपनी ने 18.36 लाख नए मीटर लगाने का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त किया है। कंपनी ने बताया कि इससे संभावित आय ₹2323 करोड़ होगी। इसके साथ ही कंपनी की कुल स्मार्ट मीटरिंग ऑर्डर बुक 2.46 करोड़ मीटर तक पहुंच गया है। कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक इस तिमाही में कंपनी ने 18.2 लाख नए मीटर इंस्टॉल किए, जिससे कुल इंस्टॉल्ड मीटर की संख्या 73.7 लाख हो गई है। कंपनी का लक्ष्य इस वित्त वर्ष के अंत तक 1 करोड़ स्मार्ट मीटर का आंकड़ा पार करना है। अपने डीलिवरेजिंग यानी कर्ज घटाने की योजना के तहत, अडानी एनर्जी ने अपने $300 मिलियन बॉन्ड में से $44.66 मिलियन के बॉन्ड पुनर्खरीद किए हैं।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।